Chhatarpur News: बकरी के दूध से डेंगू के मरीजों को फायदा मिलने की फैली अफवाह, पांच से आठ गुना तक बढ़ गईं कीमतें

जयप्रकाश, छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इन दिनों बकरी के दूध की डिमांड अचानक से बढ़ गई है। इसके चलते 30 से 40 रुपये किलो लीटर बिकने वाला दूध अब 200 से ₹300 किलो प्रति लीटर बिक रहा है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे बकरी के दूध की कीमत (()) भी बढ़ रही है। वहीं, डॉक्टर ने बकरी के दूध से डेंगू के ठीक होने की खबर को निराधार बताया है। लोगों में यह भ्रम है कि बकरी का दूध पीने से शरीर में प्लेटलेट्स () की संख्या बढ़ती है। डेंगू की वजह से बीमार व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या लगातार गिरती रहती है। इसलिए, मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ बकरी के दूध की मांग भी बढ़ रही है। डॉक्टर ने बताया निराधार बकरी का दूध डेंगू के मरीज के लिए वास्तव में फायदेमंद () है या नहीं, इस बारे में पूछे जाने पर जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिसन डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि इसका कोई प्रमाण नहीं है। हो सकता है कुछ मरीजों को फायदा मिला हो, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बकरी के दूध पीने से डेंगू का मरीज ठीक हो जाता है। यह सिर्फ एक मिथक है। दूध विक्रेता उठा रहे फायदा बहरहाल इस अफवाह का फायदा अब दूध विक्रेता ले रहे हैं। मांग बढ़ने के चलते बकरी का दूध आसानी से नहीं मिल रहा है। दूध विक्रेता इसके लिए मरीजों के परिजनों से मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। छतरपुर के अलावा ग्वालियर जिले में भी बकरी का दूध 200 से ₹300 प्रति लीटर बिकने की खबरें मिल रही हैं। परिजनों ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि बकरी का दूध पीने से डेंगू की बीमारी में तेजी से फायदा मिलता है। इसीलिए वे इसकी तलाश में जगह-जगह जा रहे हैं, लेकिन यह बड़ी मुश्किल से मिल रहा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Z8W6gI
via IFTTT