Top Story

बड़कुही नगर पंचायत CMO को सौंपा गया ज्ञापन


परासिया: बड़कुही नगर पंचायत CMO को सौंपा गया ज्ञापन जिसमें काम में लापरवाही की जानकारी दी गयी और अन्य बातों को रखा गया। 

1- नगर पंचायत बड़कुही में जो पाइप लाइन डाली गई है उस में गड्ढे खोदे गए थे जो पूर्ण रूप से भरे नहीं जिससे दुर्घटना होने का डर है उन गड्ढों को पूर्ण रूप से भरा जाए।।

2- विकास कार्य के काम के टेंडर 4 वर्ष पूर्व में सेक्ससन हुए थे वाह ठेकेदार द्वारा पूर्ण नहीं किए गए हैं या तो यह टेंडर निरस्त किया जाए या तो पूरा काम कराया जाए।।

3 - बड़कुही मैं जो पार्क बंद है वह पार्क खोला जाए इसे बच्चे और बुजुर्गों का समय व्यतीत हो सके।। 

काम पूर्ण ना होने से जनता को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है जनता जब सवाल पूछती है काम क्यों नही हुआ तो अधिकारियों द्वारा यहां बोलकर टाल दिया  जाता है की टेंडर हो गए हैं।। यह सभी बातो का तत्काल निराकरण किया जाए जिससे आम जनता को खुशी प्रदान हो यह काम नहीं होगा  तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से उपस्थित रहें ज्ञापन देने में गौरव मोनू ठाकुर,राजू ठाकुर, हसब कुरेशी, अमान खान, निहाल  साहू, बॉर्बी,सोनल, प्रदीप