Top Story

CNG Vehicles In Indore: हाईब्रिड इंजन वाली कारों में सीएनजी लगवाने वाले हो रहे परेशान

 
 इंदौर CNG Vehicles In Indore । पेट्रोल की कीमत में इजाफा होने के बाद अपनी कारों में सीएनजी लगवाने वाले लोग एक नई परेशानी से गुजर रहे है। दरअसल अत्याधुनिक हाईब्रिड इंजन वाली काराें में सीएनजी लगवाने के बाद जब वाहन मालिक आरटीओ पहुंच रहे है। तो उन्हें पता चल रहा है कि इसके रजिस्ट्रेशन में ईंधन में हाईब्रिड लिखा है जिसके अनुसार वाहन पर पहले ही पेट्रोल और बैटरी दो ईंधन का विकल्प है, जिससे सीएनजी के रूप में तीसरे विकल्प को रजिस्ट्रेशन कार्ड में जगह नहीं मिल सकती है। अब ऐसे लोग आरटीओ और डीलरों के चक्कर काट रहे हैं।


आरटीओ में रोजाना ऐसे लोग आ रहे है। अपनी नई कार में सीएनजी किट फिट करवा ली है। अब वे अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड को अपडेट करवाना चाहते हैं, लेकिन इसमें अपडेटेशन नहीं हो पा रहा है, जिससे लोग लगातार शोरूम और आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं।


बीते कुछ माह में पेट्रोल वाहनों में सीएनजी लगवाने वाले लोगों की संख्या में जमकर वृद्धि हो गई है। लोग नए वाहन खरीद कर उसमें सीएनजी किट लगवा रहे हैं। जब वे नियमानुसार आरटीओ में इसकी जानकारी देकर अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड को अपडेट करवाने पहुंचते हैं।

आरटीओ पहुंचकर पता चलता है गड़बड़ी का

जानकारी के अनुसार वाहन मालिक जब आरटीओ पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनकी गाड़ी का इंजन हाईब्रिड है, जिसमें अपडेट करना मुश्किल है। शहर के एक आटोमोबाइल शोरूम के जनरल मैनेजर ने बताया कि हमारे यहां पर रोजाना ऐसे लोग आते हैं। वे लोग अपनी गाड़ी में बाहर से सीएनजी किट लगवा चुके हैं, अब ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। वे हमसे गाड़ी दस्तावेजों में परिवर्तन करने की मांग करते हैं और कहते हैं कि हम उन्हें लिख कर दे दे कि उनकी गाड़ी हाईब्रिड नहीं पेट्रोल से चलने वाली है, लेकिन यह हमारे स्तर पर संभव ही नहीं है। ऐसे में अब हम लोग भी परेशान हो रहे हैं।


बीमा कंपनी कह सकती है नो क्लैम

एक सरकारी बीमा कंपनी के अधिकारी ने बताया कि अगर आप अपने वाहन में किसी भी तरह का परिवर्तन करवा रहे है, तो इसकी सूचना आरटीओ में देकर वहां इसे अपडेट करवाना जरूरी है। फिर इसकी जानकारी अपनी बीमा कंपनी को भी देना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है और वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर क्लैम के लिए आवेदन करते हैं तो बीमा कंपनी इसे सीधे खारिज कर सकती है।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3muHpMH