Compounding Camps In Indore: कंपाउंडिंग शिविरों का आज चौथा दिन, लोगों के आवेदन अपेक्षाकृत कम

Compounding Camps In Indore । नगर निगम द्वारा नागरिकों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को वैध निर्माण का दर्जा देने के लिए कंपाउंडिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अधिकतम 30 प्रतिशत अवैध निर्माणों को कंपाउंडिंग शुल्क भरकर वैध कराने की सुविधा दी जा रही है। सोमवार को शिविरों का चौथा दिन है।
कंपाउंडिंग शिविर शहर के सभी 19 जोन में लगाए गए हैं। अब तक तीन दिन में 130 लोग कंपाउंडिंग का आवेदन कर चुके हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर लगाए जा रहे शिविरों में नागरिकों को कंपाउंडिंग की पूरी जानकारी दी जा रही है और उनकी भ्रांतियों का समाधान भी किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग शिविरों में पहुंचकर निगम अधिकारियों को अपने स्वीकृत निर्माण और अतिरिक्त रूप से किए गए निर्माण की जानकारी दे रहे हैं।
निगमायुक्त ने बताया कि जो व्यक्ति बिना अनुमति या अनुमति से ज्यादा निर्माण को वैध कराना चाहता है, वे शिविर का फायदा ले सकता है। 20 फरवरी 2022 तक कंपाउंडिंग का आवेदन करने वालों को 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। नागरिकों के लिए 14 अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा कंपाउंडिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आयुक्त ने सभी भवन अधिकारियों और भवन निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन के निर्देशों पर नागरिकों को कंपाउंडिंग संबंधी सभी नियम और शर्तें बताएं, ताकि वे योजना का फायदा लेकर अपने स्वीकृति से ज्यादा निर्माणों को वैध करा सकेंगे। इससे निगम की आय में बढ़ोतरी होगी। जहां भी कैंप लगाए जा रहे हैं, वहां अधिकारी मौजूद रहें और लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करें।