Corona Vaccination in Indore: इंदौर में सवा लाख का था लक्ष्य, 33 हजार को ही लगे टीके

Corona Vaccination in Indore: स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जिले में 273 केंद्रों पर सवा लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सिर्फ 33 हजार 194 लोगों को टीके लगे। इनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2841 को पहली और 24 हजार 235 को दूसरी डोज लगी। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 335 को पहली और 4112 को दूसरी डोज लगी। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक के 140 बुजुर्गों को पहली और 1422 को दूसरी डोज लगी। सोमवार को 35 स्वास्थ्यकर्मियों और 74 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज लगी।
लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं आ रहे
जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डा. तरुण गुप्ता के मुताबिक जिले में करीब साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों को निर्धारित समय के बाद टीके की दूसरी डोज लगनी बाकी है। शहर में कई लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं। हमारे विभाग द्वारा दूसरी डोज के लिए बाकी सभी लोगों को मोबाइल पर टीके लगवाने के लिए अलर्ट मैसेज भी भेजे जा चुके हैं।