Top Story

Crime Jabalpur: तीन सूने घरों के ताले तोड़े, घटनाएं धनवंतरि नगर की


जबलपुर: सूने घर के तीन ताले तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी की और उसी से दूसरे सूने घर को निशाना बनाने पहुंच गए। दोनों घटनाएं धनवंतरि नगर की हैं। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर धनवंतरि नगर पुलिस चौकी प्रभारी ने आम नागरिकों के साथ बैठक की। घटना के संबंध में विजय कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी शंकर पटेल घर के दरवाजे पर ताला लगाकर अपने गांव चले गए थे। कुछ पड़ोसियों को मैहर जाना था। लिहाजा वे सुबह जल्दी उठकर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक पड़ोसी की नजर दो नकाबपोश बदमाशों पर पड़ी।

मोटरसाइकिल एमपी 20 एनए 0137 को सड़क के बीच खड़ी कर दोनों शंकर पटेल के घर के दरवाजे पर खड़े थे। उन्हें देखकर पड़ोसी ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। जिसके बाद दोनों नकाबपोश भाग गए। शंकर पटेल के दरवाजे का कुंदा वे उखाड़ चुके थे। दोनों के भागने के बाद पता चला कि उन्होंने लालबाबा निवासी मधुकांत बलहोतकर के सूने घर के तीन ताले तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी की थी। उसी वाहन से शंकर पटेल के घर चोरी करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद धनवंतरि नगर चौकी प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा ने व्यापारी संघ अध्यक्ष सर्वेस सक्सेना समेत अन्य नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बल की कमी के कारण क्षेत्र में गश्त संभव नहीं हो पा रही है। उन्होंने चोरों को पकड़ने का भरोसा दिया है।

गजरथ नगर संजीवनी नगर निवासी रोहित विष्टा 32 वर्ष के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नकदी पार कर दी। संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि रोहित घर के दरवाजे पर ताला लगाकर अपनी ससुराल चले गए थे। वे घर लौटे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। कमरे के भीतर पलंग में रखे हजारों रुपये कीमती चोने व चांदी के जेवर तथा नकद 50 हजार रुपये गायब थे। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपितों का पता लगा रही है।


https://ift.tt/3aMBVrr https://ift.tt/3lXpVZ7