Top Story

Dengue in indore: अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अधिकांश स्टाफ अवकाश पर



Dengue in indore:  शहर के अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती है और निजी लैबों में भी हर दिन सैकड़ों लोग डेंगू की जांच के लिए पहुंच रहे है। ऐसी स्थिति में भी इंदौर शहर में स्वास्थ्य विभाग को पिछले दो दिन से छुट्टी का डंक लगा हुआ है। शनिवार की तरह रविवार को भी शहर में डेंगू संक्रमितों की संख्या शून्य रही। शनिवार के बाद रविवार को भी जिला मलेरिया विभाग का अधिकांश स्टाफ अवकाश पर रहा।


यही वजह है कि शहर में लार्वा सर्वे भी नहीं हुआ और निजी अस्पताल व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से एमजीएम मेडिकल कालेज व पीसी सेठी अस्पताल को डेंगू संभावित मरीजों के सैम्पल भी नहीं भेजे गए। यही वजह है कि रविवार को भी शहर में डेंगू संक्रमितों की संख्या शून्य रही। जिला मलेरिया अधिकारी डा. दौलत पटेल के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण टीमों ने लार्वा सर्वे नहीं किया गया। हमारे पर रविवार को दोनों प्रमुख लैब से डेंगू के मरीजों की जानकारी नहीं आई। इस वजह से रविवार को भी शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या शून्य रही।


स्वास्थ्य विभाग शहर में पिछल दो दिनों में डेंगू के मरीज नहीं मिलने का दावा कर रहा है। हकीकत यह है कि शहर की एक निजी लैब में एलाइजा पद्धति से 2 अक्टूबर को 94 लोगों की जांच की गई जिसमें 13 पाजिटिव मिले। वही 3 अक्टूबर को 36 लोगों की जांच की गई जिसमें 14 पाजिटिव मिले। इस तरह इंदौर में पिछले दो दिन में एक लैब में ही 27 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3mkZ8q3