Dengue in indore: डेंगू की जांच कराने वाले हर चौथे संदिग्ध में बीमारी की पुष्टि

Dengue in indore: सरकार भले ही शहर में डेंगू नियंत्रित होने का दावा कर रही हो लेकिन वास्तविकता यह है कि डेंगू की जांच कराने वाले हर चौथे संदिग्ध में बीमारी की पुष्टि हो रही है। यह आंकडे शहर की सिर्फ एक लैब के हैं, लेकिन डॉक्टरों की माने तो लगभग हर जगह हालात ऐसे ही हैं। एक निजी लैब में पिछले 15 दिन में 937 लोगों ने डेंगू की जांच करवाई। इसमें से 246 में डेंगू की पुष्टि हुई। यानी जांच करवाने पहुंचे हर चौथा मरीज डेंगू से पीडित है।
शासन की मानें तो शनिवार और रविवार को शहर में डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला जबकि वास्तविकता इसके बिलकुल उलट है। साेमवार को इंदौर में डेंगू के 23 नए मरीज मिले। यह शहर में एक दिन में मिले डेंगू के मरीजों का इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सोमवार को मिले 23 डेंगू मरीजों में 12 पुरुष और 11 महिलाएं है। डेंगू के 23 मरीजों में 5 बच्चे भी हैं। इस तरह इंदौर में अब तक डेंगू के 489 मरीज मिल चुके है।
56 दुकान पर भी लार्वा सर्वे के लिए पहुंची टीम
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीम लार्वा सर्वे के लिए 56 दुकान क्षेत्र में भी पहुंची लेकिन यहां पर कही लार्वा नहीं मिला। सोमवार को शहर में दोनों विभागों की लार्वानाशक टीम ने 435 घरों का सर्वे किया जिसमें से 11 घरों में ही लार्वा मिला।