Top Story

देवउठनी एकादशी 15 नवंबर को, इसके साथ शुरू हाेगी शादियाें की धूम

ग्वालियर: Dev Uthani Ekadashi 2021 कोरोना की वजह से पिछले सीजन में हुईं शादियों का रंग फीका रहा। प्रशासन द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करने और अपनों को रूठने से रोकने के लिए आयोजकों ने अपने घरों की शादियों की तारीख आगे बढ़ा नवंबर में कर दिया। समय नजदीक भी आ रहा है। इस सीजन की शादियां देव उठनी एकादशी के साथ 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इस दिन शादियों का अबूझ मुहूर्त भी रहेगा। नवंबर और दिसंबर माह में विवाह के 16 मुहूर्त हैं। पंडित गोविंद आचार्य ने बताया कि पिछले सीजन में शादियां कम हो पाई थीं। नवरात्र से ही सगाई और कुंडली मिलान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जो लोग अपने बेटा या बेटी का शुभ मुहूर्त न होने के कारण विवाह नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे परिवारों के लिए 15 जनवरी से फरवरी 2020 तक शुभ मुहूर्त रहेंगे। फिर होली के बाद विवाह के मुहूर्त हैं।

मैरिज गार्डन और होटल की बुकिंग शुरूः शादियों के लिए गार्डन और होटल की बुकिंग होना शुरू हो गई हैं। लोगों के दिल में कोरोना का डर है, इस वजह से वे गार्डन की बुकिंग को तवज्जों दे रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोविड से बचाव को लेकर किसी भी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। शहर के एक परिवार से जुड़े खेमराज सिंह तोमर ने बताया उनके यहां भी शादी है। उन्होंने गार्डन बुक किया है, जिसका आधा भुगतान भी कर दिया है। अगर प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के आदेश आते हैं तो उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके अलावा सीमित संख्या होने के कारण उन्हें नए सिरे से तैयारीह शुरू करनी पड़ सकती है।

यह हैं विवाह के शुभ मुहूर्तः विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर में 19, 20, 21, 26, 28, 29 और 30 तक कुल सात विवाह के मुहूर्त हैं। दिसंबर में 1, 2, 6, 8, 9, 11, 12 और 13 तक कुल आठ शुभ संयोग बन रहे हैं। वहीं साल 2022 में 15 जनवरी से 22 फरवरी तक मुहूर्त रहेंगे। जनवरी में 15, 20, 23, 24, 27, 28, 29, 30 और फरवरी में 5, 6, 11, 12, 18, 19 और 22 तारीख को विवाहों के मुहूर्त हैं।

 

https://ift.tt/3jeGzDf https://ift.tt/2YiDtGX