Top Story

Durga Puja 2021: करेंगे देवी का आव्हान, होगा धुनुची नृत्य, खेलेंगे सिंदूर खेला



इंदौर, DurgaPuja 2021 । शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र में बंगाली समाज की पांच दिनी दुर्गा पूजा की शुरुआत सोमवार को षष्ठी तिथि से होगी। इस अवसर पर शहर के बंगाली परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक पूजन के आयोजन में पहले दिन घट स्थापना कर देवी का आव्हान होगा। इसके बाद सप्तमी, अष्टमी और नवमी को धुनुची नृत्य के जरिए शक्ति की उपासना की जाएगी। दशहरा पर माता को विसर्जित करने से पहले सिंदूर खेला होगा।

महादुर्गा पूजन महोत्सव की शुरुआत सुखलिया स्थित पांचाल गार्डन में रविवार हुई। पंचमी पर आनंद मेला आयोजित किया गया। इसके बाद दूसरे दिन देवी आव्हान और पूजन का कार्यक्रम होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। विधि-विधान से पूजन के लिए पंडित कलकत्ता से आए है। सिंदूर खेला का आयोजन दशमी पर 15 अक्टूबर को होगा। इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

इधर बंगाली क्लब द्वारा इस बार आठ फीट की तैयार प्रतिमा पूजन के लिए लाई गई है। पहले भोग प्रसाद का आयोजन नहीं करना था लेकिन अब बुफे सिस्टम से भोग प्रसाद दिया जाएगा। पिछले साल पुष्पांजलि का आयोजन भी नहीं हुआ था जो इसबार होगा। पुष्पों को सैनिटाइजकर उपयोग में लिया जाएगा। क्लब के सांस्कृतिक सचिव अंबुज दत्ता ने बताया कि पांच दिनी महोत्सव में पहले दिन षष्ठी पर घटस्थापना, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन महाआरती के बाद रात आठ बजे धुनुची नृत्य होगा। दशमी के दिन सिंदूर उत्सव मनाया जाएगा।

अग्रसेन क्लब ने किया कन्या पूजन

अग्रसेन क्लब द्वारा कन्या पाद पूजन रविवार को कलेक्टर चौराहा स्थित निजी होटल में किया गया। पूजन के बाद कन्याओं को शिक्षण सामग्री उनकी कक्षा के अनुसार प्रदान की गई। इस अवसर पर सुरभि अग्रवाल, मुकेश बृजवासी, प्रज्ञा अग्रवाल, उमेश मंगल, प्रकाश बंसल, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3FxoCcl