Top Story

Engineering College Admission: बीई में प्रवेश के दूसरे चरण के तहत 11 अक्टूबर तक होंगे पंजीयन



Engineering College Admission: प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों की करीब 55 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन फिलहाल जिस तरह के उत्साह की उम्मीद कालेज कर रहे थे वैसा नहीं बन पा रहा है। संस्थानों को उम्मीद है कि दूसरे चरण और संस्था स्तर की काउंसिलिंग (सीएलसी) में काफी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए आवेदन करेंगे। 12वीं और ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के अंकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगी।

पहली काउंसिलिंग के तहत प्रवेश लेने का मंगलवार को अंतिम दिन है। पहली काउंसिलिंग के तहत आनलाइन पंजीयन 27 सितंबर तक हुए थे। इसमें प्रवेश के लिए आवंटन पत्र हो चुके हैं और 5 अक्टूबर कालेज में उपस्थिति होकर प्रवेश लेने का अंतिम दिन है। दूसरे चरण की शुरुआत भी 30 सितंबर से हो चुकी है। इसमें 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक पंजीयन कराना जा सकता है। 12 अक्टूबर तक आवेदन की गलतियों को सुधारा जा सकता है।


आनलाइन कालेज चयन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगी। मेरिट लिस्ट 14 अक्टूबर को जारी होगी। आवंटन पत्र के आधार पर 17 से 19 अक्टूबर तक कालेजों में उपस्थिति दर्ज कराकर प्रवेश होंगे। सीएलसी का चरण 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच संचालित होगा। जिन कालेजों में सीटें खाली रहेगी विद्यार्थी वहां जाकर प्रवेश ले सकेंगे। जानकारों का कहना है कि जेईई मेन की परीक्षाएं लेट होने से प्रवेश प्रक्रिया लेट शुरू हुई है।


कई प्राइवेट विश्वविद्यालयों को इसका लाभ मिला है। कई विद्यार्थी पहले ही प्रवेश ले चुके हैं। हालांकि दूसरे चरण की काउंसिलिंग और सीएलसी चरण में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जेईई एडवांस के आधार पर कई विद्यार्थी आइआइटी और एनआइटी संस्थानों में आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें बाहर के संस्थानों में प्रवेश नहीं मिलेगा तो वे प्रदेश के ही बेहतर संस्थानों को चुन सकते हैं।

स्तावेजों का पंजीकरण और आनलाइन सत्यापन काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए बुलाए जाने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा। फिर अपने आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को व्यक्तिगत रूप से सत्यापित करने के लिए सहायता केंद्रों पर जाना होगा। इंदौर में एसजीएसआइटीएस संस्थान को सहायता केंद्र बनाया गया है।

- 10 और 12वीं की मार्कशीट

- एमपी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

- आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (टीएफडब्ल्यू और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए)

- आधार कार्ड

- अन्य आवश्यक दस्तावेज


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3a8JCrE