Engineering College Admission: बीई में प्रवेश के दूसरे चरण के तहत 11 अक्टूबर तक होंगे पंजीयन

Engineering College Admission: प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों की करीब 55 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन फिलहाल जिस तरह के उत्साह की उम्मीद कालेज कर रहे थे वैसा नहीं बन पा रहा है। संस्थानों को उम्मीद है कि दूसरे चरण और संस्था स्तर की काउंसिलिंग (सीएलसी) में काफी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए आवेदन करेंगे। 12वीं और ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के अंकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगी।
पहली काउंसिलिंग के तहत प्रवेश लेने का मंगलवार को अंतिम दिन है। पहली काउंसिलिंग के तहत आनलाइन पंजीयन 27 सितंबर तक हुए थे। इसमें प्रवेश के लिए आवंटन पत्र हो चुके हैं और 5 अक्टूबर कालेज में उपस्थिति होकर प्रवेश लेने का अंतिम दिन है। दूसरे चरण की शुरुआत भी 30 सितंबर से हो चुकी है। इसमें 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक पंजीयन कराना जा सकता है। 12 अक्टूबर तक आवेदन की गलतियों को सुधारा जा सकता है।
- 10 और 12वीं की मार्कशीट
- एमपी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (टीएफडब्ल्यू और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए)
- आधार कार्ड
- अन्य आवश्यक दस्तावेज