Flipkart से Big Billion Days सेल में मंगाया iPhone 12, लेकिन मिला Nirma साबुन, देखें वीडियो
सिमरनपाल सिंह का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अकसर होती है और वह नसीब वाले हैं कि वह इस फ्रॉड से बच गए। उन्होंने आगे सभी को सलाह दी है कि Flipkart से ऑर्डर करते समय 'Open Box Delivery' का ऑप्शन जरूर चुने, जिससे आप इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं।