Gold and Silver Price in MP: सोना-चांदी में गिरावट, त्योहारों में खरीदी का बेहतर मौका

Gold and Silver Price in MP: इंदौर अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर फिर मजबूत हो रहा है। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ने के कारण विदेशी बुलियन वायदा मार्केट में सोने-चांदी में अब प्राफिट बुकिंग देखने को मिली है। अमेरिका में इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले रोजगार के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क हैं। विदेशों में सोना का स्पाट प्राइस घटकर 1760 डॉलर प्रति औंस पर था। डॉलर इंडेक्स इस साल के हाई लेवल के निकट है।
इससे अन्य करंसी में सोना खरीदने वालों के लिए कीमत बढ़ रही है। रुपया भी बुधवार को कमजोर हुआ। इसका असर घरेलू बाजार पर भी आगे दिख सकता है। हालांकि बुधवार को इंदौर सराफा में ग्राहकी बेहद कमजोर होने से सोना 100 रुपये घटकर 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 300 रुपये घटकर 61900 रुपये प्रति किलो रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 10 डॉलर घटकर ऊपर में 1760 नीचे में 1745 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.63 नीचे में 22.26 डॉलर प्रति औंस रह गई।
बंद भाव : सोना केडबरी-रवा 47900 सोना (आरटीजीएस) 47750 सोना 22 कैरेट (91.60) 43740 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मंगलवार को सोना केडबरी-रवा 48000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 61900 चांदी कच्ची 61950 चांदी (आरटीजीएस) 61950 रु. प्रति किलो रह गई। मंगलवार को चांदी चौरसा 62200 रुपये पर बंद हुई थी।
आनंद ज्वेलर्स भाव : 24 कैरेट 46967, 22 कैरेट 43022, 18 कैरेट 35225 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी अतिरिक्त)।
उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 48000, सोना रवा 47900, चांदी पाट 62100, चांदी टंच 62000, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 61500, टंच 61600, सोना स्टैंडर्ड 47900 रवा 47850 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।