Top Story

Gold-Silver prices in Indore: सोना 450 रुपये सुधरा, चांदी में 900 रुपये का उछाल



Gold-Silver prices in Indore:  सोने के दामों के लिहाज से बीत रहा सप्ताह राहत भरा रहा। कीमतों मे निचले स्तरों से 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का सुधार देखा गया। अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष हुए भाषण में फ़ेडरल बैंक प्रमुख जेरोम पावेल ने कहा है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति साल 2022 तक रहेगी और रोजगार बाजार में आगे सुधार की आवश्यकता होगी।


अमेरिकी ट्रेरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने ऋण सीमा (डेब्ट सीलिंग) पर चेताया कि अमेरिकी ट्रेरी 18 अक्टूबर तक संभवत: नगदी रहित हो जायेगा। जिसके बाद संसाधन सीमित रहेंगे और प्रतिबद्धता को पूरा करने में समस्या रहेंगी। येलेन ने यह भी आशंंका जता दी है कि अमेरिका इतिहास में पहली बार कर्ज भुकतान मे डिफ़ाल्ट कर सकता है। रिपब्लिकन ने विधेयक पारित करने से इनकार कर दिया है जो सरकार को एक बार फिर ऋण सीमा को निलंबित करने की अनुमति देगा।



ऋण सीमा उस राशि की सीमा है जो अमेरिकी सरकार अपने ऋणों का भुगतान करने के लिए उधार ले सकती है। जिससे सोने के भाव में पिछले दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है। उधर, चीन में रीयल एस्टेट कंपनी एवरग्रैंड का कर्ज संकट भी गहरा रहा है। जिसके कारण वैश्विक बाजार दबाव में है और डिफाल्ट होने की संभावना बढ़ी है। लेकिन अर्थव्यवस्था में कर्ज बढ़ने पर सोने में सेफ हेवन मांग सपोर्ट कर सकती है।


स्वस्तिक इंवेस्टमार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव के अनुसार नियामक संस्था सेबी ने भारत में सोने के हाजिर कारोबार और सिल्वर ईटीएफ को भी मंजूरी दी है। गोल्ड एक्सचेंज में इलेक्ट्रानिक गोल्ड रिसीप्ट के माध्यम से हाजिर सोने में कारोबार होगा। गोल्ड एक्सचेंज और सिल्वर ईटीएफ कीमती धातुओं के कारोबार को बढ़ाने और कीमतों में समानता और पारदर्शिता रहेगी।



इस सप्ताह कच्चे तेल के बढ़ते हुए भाव के बीच ओपेक की बैठक, अमेरिकी पैरोल के आंकड़े और चीन में बढ़ते कर्ज संकट के बीच साप्ताहिक अवकाश, कीमती धातुओं के भाव को निचले स्तरों से सपोर्ट कर सकते है। दिसंबर वायदा सोने में 45700 रुपये पर सपोर्ट है और 46800 रुपये पर प्रतिरोध है। चांदी में 58000 रुपये पर सपोर्ट और 61000 रुपये पर प्रतिरोध है।


स्थानीय सराफा बाजार को सस्ते सोने और आने वाली त्योहारी ग्राहकी से अच्छी उम्मीद है। हाजर इंदौर सराफा में शुक्रवार को सोने के दाम 450 रुपये सुधरकर सोना केडवरी 47950 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। चांदी में भी 900 रुपये प्रति किलो का उछाला आया। चांदी 61100 रुपये प्रति किलो बोली गई। विदेशी बाजार में सोना बढ़कर 1757 डालर प्रति ओंस और चांदी 22.22 डालर प्रति ओंस रही।


सोना केडबरी-रवा 47950,सोना (आरटीजीएस) 47750, सोना 22 कैरेट (91.60) 43740 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। बुधवार को सोना केडबरी-रवा 47500 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी चौरसा 61100 चांदी कच्ची टंच 61200 चांदी (आरटीजीएस) 60800 रु. प्रति किलो रह गई। बुधवार को चांदी चौरसा 60200 रुपये पर बंद हुई थी।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3kWRAtX