Gwalior Administration Action News: कोल्ड स्टोरेज के माल का रिकार्ड हो रहा चेक

Gwalior Administration Action News: कोल्ड स्टोरेजों पर छापेमार कार्रवाई में सामने आए माल का रिकार्ड चेक किया जा रहा है। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जिन चार कोल्ड स्टोरेजों पर छापेमार कार्रवाई की थी,उनमें सौ करोड से ज्यादा का माल रखा मिला है। अब इस स्टाक में कितना माल बिल औ गैर बिलिंग का है, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी की पांच टीमाें ने डाटा कलेक्शन का काम पूरा कर लिया है।
रिपोर्ट इकजाई होते ही टैक्स चोरी का बडा आंकडा सामने आ सकता है। कोल्ड स्टोरेज में जिन कारोबारियों का माल जीएसटी शुल्क अदा करके रखा गया है, उन्हें राहत दी जाएगी। शहर के किराना से लेकर पिपरमेंट व अन्य सामग्री के कारोबारी दहशत में हैं। कार्रवाई के बाद पूरे माल को फिलहाल सील कर दिया गया है और दस्तावेज पेश करने के बाद ही माल दिया जाएगा।
ज्ञात रहे कि सेट्रल जीएसटी की टीम ने ग्वालियर के चार कोल्ड स्टोरेज पवन अग्रवाल का सरोज कोल्ड, भाजपा नेता राकेश मंगल का आरबीएस कोल्ड, हेमंत गुप्ता का सुदर्शन कोल्ड और जितेंद्र गुप्ता के प्रकाश कोल्ड पर छापेमार कार्रवाई की थी। पांच टीमों में पचास करीब अधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल रहे जिन्होने बारीक पडताल की। कोल्डस्टोरेजों में रखे माल का जीएसटी स्लैब के आधार पर आकलन किया जाएगा कि कौन का उत्पाद जीएसटी दायरे में आता है या नहीं।
वहीं कोल्डस्टोरेज जीएसटी में रजिस्टर्ड भी नहीं मिले हैं। बताया गया है कि कोल्ड स्टोरेजों में सबसे ज्यादा पिपरमेंट का स्टाक है इसका आंकडा बहुत बडा है। पिपरमेंट का ग्वालियर में सबसे बडा कारोबार होता है। वहीं इसे कच्चे कारोबार में जीएसटी से बचकर किया जाता है। इसमें शहर के कई कारोबारियों का पैसा भी लगा है जिससे अब कारोबारी संकट में आ गए हैं।
।https://ift.tt/3mMSMQb https://ift.tt/2YiDtGX