Gwalior Bad Road News: बदहाल सड़कों को संवराने प्रशासन उतरा मैदान में
मुख्य अतिथि अशोक रोहाणी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने विभिन्न आयामों में समाज के हित के लिए कार्य किया है और मैं शासन की ओर से समस्त एनएसएस के छात्र- छात्राओं को इस महान कार्य के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. एडीएन बाजपेई ने कहा कि यदि युवाओं को भविष्य को सुनहरा करना और सुरक्षित करना हो तो उन्हें अभी से परहित करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना होगा।
इस क्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र अंतर्गत 8 जिलों की विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालय की इकाइयों के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की और इकाई स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता की।
कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवकों का सम्मान और जिला संगठन के सम्मान सहित कोरोनावायरस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व अधिकारियों को कोरोनावायरस के रूप में सम्मानित किया गया। प्रथम चरण के उद्घाटन सत्र का संचालन डा. देवांशु गौतम व आभार प्रदर्शन जिला संगठक डा. आनंद सिंह राणा ने किया।
अगली कड़ी में आठ जिलों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर आए प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण, नारा लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता में सहभागिता की। साथ ही 8 जिलों से भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत की आजादी में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान विषय पर अपनी बात रखी।
तीसरे चरण में विभिन्न संस्थाओं की विभिन्न संस्थाओं के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति लोकगीत, नाटक प्रदर्शन के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और चतुर्थ चरण में समापन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. देवांशु गौतम के नेतृत्व में कोर ग्रुप के वरिष्ठ स्वयंसेवक छात्र- छात्राओं का विशेष योगदान रहा।