Top Story

Gwalior Electricity News: अब ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में भी मोनो पोल की सप्लाई


Gwalior Electricity News: बिजली को लेकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुधारने मोनो पोल पर नई लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस लाइन के निर्माण के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 15 करोड़ का कार्य आदेश जारी कर दिए हैं। टेंडर होने के बाद काम शुरू हो जाएगा, यह लाइन मोतीझील से बिरला नगर तक आएगी। इसकी लंबाई साढ़े आठ किलो मीटर होगी। इस लाइन के तैयार होने से ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में 30 हजार घरों को फाल्ट, ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।


ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवी की लाइनें काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी हैं। गर्मी के सीजन में लाइनें ओवरलोड हो जाती हैं, जिससे फाल्ट व ट्रिपिंग का बढ़ जाती है। इससे लोगों को कटौती का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने 33 केवी लाइनों के नीचे घर भी बना लिए हैं, इससे लाइन स्टाफ को फाल्ट तलाशने में दिक्कत आती है। पेट्रोलिंग के दौरान घर के अंदर नहीं जा पाते हैं।


 इस समस्या को खत्म करने वर्ष 2019 में मोनो पोल का निर्माण का प्रस्ताव कंपनी मुख्यालय भोपाल भेजा था। इसे स्वीकृति मिलने के बाद कार्य आदेश जारी कर दिए हैं। यह लाइन 132 केवी उप केन्द्र मोतीझील से शुरू होगी जो सागरताल, शर्मा फार्म और बिरला नगर ब्रिज तक आएंगी। इन तीन सब स्टेशनों पर मोनो पोल की लाइन का यार्ड तैयार किया जाएगा। यहां नई लाइन का निर्माण कर दूसरे सब स्टेशनों को बिजली बांटी जाएगी। एक सब स्टेशन पर डबल सप्लाई भी की जाएगी।


 इससे यदि एक 33 केवी लाइन में फॉल्ट आता है तो दूसरी लाइन से सप्लाई शुरू हो जाए। ऐसे में लोगों को कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा मोनो पोल के निर्माण के बाद मुरार व लधेड़ी आने वाली 33 केवी लाइन हट जाएंगी।


लाइन पर चलाया जा सकता है 900 एम्पीयर लोड

- पोल की ऊंचाई 17 मीटर होगी। ऊंचाई अधिक होने से पेड़ों के कारण लाइन को खराब नहीं कर पाएंगे। आंधी में भी यह लाइन बंद नहीं होगी।

- लाइन पर 900 एम्पीयर तक लोड चलाया जा सकता है। इस पर दूसरी लाइनों का लोड डायवर्ट किया जा सकता है।

- डबल सर्किट लाइन इसके ऊपर रहती है। साल में एकाध बार ही यह लाइन बंद होती है और मेंटेनेंस की जरूरत कम पड़ती है।


सिटी सेंटर व फूलबाग पर सप्लाई

महलगांव 220 केवी उपकेंद्र से फूलबाग तक मोनो पोल की लाइन है। मोनो पोल से पांच सब स्टेशन संचालित हो रहे हैं, इन पर डबल सर्किट सप्लाई है। यदि 33 केवी लाइन में फाल्ट आता है तो 20 मिनट में लोड डायवर्ट हो जाता है। इससे लोगों को लंबे फाल्ट का सामना नहीं करना पड़ता है। यही व्यवस्था ग्वालियर विधानसभा में हो जाएगी।


वर्जन

मोतीझील से बिरला नगर तक मोनो पोल के निर्माण के लिए 15 करोड़ का कार्य आदेश जारी कर दिया है। यह लाइन साढ़े आठ किमी लंबी होगी। इससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। एसटीसी को टेंडर जारी करने हैं।


 https://ift.tt/3iKj8RS https://ift.tt/2YiDtGX