Health Indore News: डेंगू मरीजों में इंदौर जिला संभाग में पहले स्थान पर पहुंचा
इंदौर Health Indore News। संभाग में इस वर्ष डेंगू के सबसे अधिक मरीज इंदौर जिले में मिले हैं। इनकी संख्या 534 है। धार जिला दूसरे और खरगोन तीसरे स्थान पर है। बुधवार को इंदौर जिले में डेंगू के 21 मरीज मिले। इनमें 14 पुरुष और सात महिलाएं हैं। मरीजों में छह बच्चे भी हैं। अब तक 534 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 312 पुरुष और 222 महिलाएं हैं, जिनमें 117 बच्चे शामिल हैं।
जिला मलेरिया विभाग के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू के 23 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 21 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को क्लर्क कालोनी, निरंजनपुर, कृष्णबाग, अवंतिका नगर, बैकुंठधाम, सुखलिया, ग्रेटर ब्रजेश्वरी, महालक्ष्मी नगर, बरखेड़ी, बड़ी ग्वालटोली, बिचौली हप्सी पुलिस लाइन, अग्रवाल नगर, विष्णुपुरी एक्टेंशन, जोशी कालोनी, राजेंद्र नगर, रायल बंगलो, आनंद नगर, साउथ तुकोगंज और शहनाई रेसीडेंसी में डेंगू के मरीज मिले। जिला मलेरिया अधिकारी डा. दौलत पटेल के मुताबिक इंदौर में आबादी ज्यादा होने और डेंगू के लार्वा पनपने के लिए अनुकूल माहौल होने के कारण अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा मरीज मिले हैं। इंदौर में जांचें भी ज्यादा हुई हैं। सितंबर में 384 मरीज मिले, वहीं अक्टूबर में 87 मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मंगलवार रात स्थानीय रेसीडेंसी कोठी पहुंचे और बुधवार सुबह 10 बजे धार रवाना हुए। रेसीडेंसी कोठी में उन्होंने प्रभारी सीएमएचओ डा. संतोष वर्मा और जिला कोविड नोडल अधिकारी डा. अमित मालाकार से चर्चा की। इंदौर जिले में कोविड के मरीजों की संख्या नियंत्रित होने पर खुशी व्यक्त की, लेकिन डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या पर चिंता भी जताई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इंदौर में लार्वा सर्वे के लिए मैदानी स्टाफ की कमी की समस्या बताई तो उन्होंने जल्द ही संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने जिला अस्पताल की नई इमारत के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर अफसरों से चर्चा की।
इंदौर में लार्वा सर्वे
बुधवार: 376 घर, आठ में मिला, 1961 कंटेनर जांचें
अब तक: 57731 घर, 1224 में मिला, तीन लाख आठ हजार 948 कंटेनर जांचें, जिनमें से 1269 में लार्वा मिला।
इंदौर संभाग में डेंगू के मरीज
जिला कुल मरीज मृत्यु
इंदौर 534 1
धार 110 0
खरगोन 108 0
बड़वानी 64 0खंडवा 57 1
बुरहानपुर 37 0
झाबुआ 40 0
आलीराजपुर 18 1
खंडवा 57 1
बुरहानपुर 37 0
झाबुआ 40 0
आलीराजपुर 18 1
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3ae88r9