Top Story

High Court Indore News: सरकार हाई कोर्ट में नहीं बता सकी प्रदेश में क्यों खत्म नहीं हो रहा बच्चों में कुपोषण



इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, High Court Indore News। सरकार शुक्रवार को हाई कोर्ट में नहीं बता सकी कि तमाम प्रयासों के बावजूद बच्चों में कुपोषण कम क्यों नहीं हो रहा। क्या वजह है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी कुपोषित बच्चे मिल रहे हैं और शासन के पास कुपोषण खत्म करने के लिए क्या योजना है। शासन को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में इस मुद्दे को लेकर चल रही जनहित याचिका में जवाब देना था लेकिन सरकारी वकील ने एक बार फिर जवाब के लिए समय ले लिया। कोर्ट अब मामले में चार सप्ताह बाद सुनवाई करेगी।


हाई कोर्ट में बच्चों के कुपोषण को लेकर दो जनहित याचिकाएं चल रही हैं। दोनों एडवोकेट शन्नाो शगुफ्ता खान ने दायर की हैं। कहा है कि खरगोन, झाबुआ और इंदौर जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में कुपोषित बच्चे मिल रहे हैं। शासन दावा करता है कि कुपोषण खत्म हो चुका है लेकिन वास्तविकता बिलकुल अलग है। झाबुआ और खरगोन के गांवों में हजारों की संख्या में कुपोषित बच्चे हैं।

 सरकारी योजनाओं के बावजूद इन बच्चों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल रहा है। अकेले झाबुआ, खरगोन में इन बच्चों की संख्या तीन हजार से ज्यादा है। करीब डेढ़ साल पहले कोर्ट ने दोनों जनहित याचिकाओं में नोटिस जारी कर शासन से जवाब मांगा था। उम्मीद थी कि शुक्रवार को शासन का जवाब आ जाएगा लेकिन नहीं आया। कोर्ट अब मामले में आठ नवंबर को सुनवाई करेगी।

 from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3amH0q6