Top Story

Indore Mandi News: मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी, इंडोनेशिया में चीन संकट से पाम तेल उत्पादन प्रभावित




Indore Mandi News: इंडोनेशिया में पाम तेल उत्पादन कंपनियों और प्लांटों ने उत्पादन घटा दिया है। चीन में बनी स्थितियों के कारण इंंडोनेशिया का पाम तेल उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होता नजर आ रहा है। दरअसल पाम तेल उत्पादन के लिए रिफाइनरी को फास्फोरिक एसिड की जरूरत होती है। फास्फोरिक अम्ल के जरिए कच्चे पाम तेल को रिफाइंड, ब्लीच और गंधरहित किया जाता है। चीन में ऊर्जा संकट के चलते कई एसिड प्लांट बंद हो गए हैं। ऐसे में इंडोनेशिया को फास्फोरिक एसिड की आपूर्ति भी रुक गई है।


सितंबर के आखिरी दिन सीबोट सोया आइल बढ़त के साथ जबकि सीबोट सोयाबीन ऋणात्मक बंद हुआ। राजस्थान की मंडियों में सोयाबीन के भाव में 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट दिखी। नया सोयाबीन जिसमें नमी की मात्रा अपेक्षाकृत कम 15 प्रतिशत थी कोटा मंडी में 5600 रुपये में बिका। नए सोयाबीन के भाव राजस्थान में 4000 रुपये से 5000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच ठहरे हुए हैं। ऊंचे में पुराना सोयाबीन भी नरम पड़कर 7000 रुपये में बिका। जबकि पुराने सोयाबीन के दाम सामान्य माल में 6200 से 6500 तक बोले जा रहे हैं। प्लांटों की ओर से भी सोयाबीन खरीद भाव घटा दिए गए हैं।



इंदौर मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ रही है। शुक्रवार को मंंडी में सोयाबीन की आवक 12000 बोरी रही। यदि बारिश का दौर रुका रहा और धूप खिली रही तो दो दिन में मंडी में सोयाबीन की आवक 20000 बोरी प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी। बीते दिनों की बारिश के बावजूद मालवा-निमाड़ में सोयाबीन की फसल अच्छी बताई जा रही है। मंडी में शुक्रवार को सोयाबीन का अधिक नमी वाला माल 2600 से 4000 रुपये बिका। मीडियम नमी वाले माल का भाव 4100 से 5500 रुपये क्विंटल रहा


बेस्ट नया सोयाबीन 5700 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल बिका। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन और रिफाइंड दोनों में गिरावट दर्ज हुई। केएलसीई अक्टूबर माइनस में बंद हुआ। मलेशिया पाम आइल में भी गिरावट दर्ज हुई। स्थानीय हाजर बाजार में नीचे दाम पर सोया तेल में लेवाली निकलने से सोया तेल में नीचे में सुधार रहा। सोया तेल इंदौर 1338 से 1340 रुपये प्रति 10 किलो बिका। गुजरात की ओर मूंगफली की अच्छी आवक होने व प्लांटों के उत्पादन बढ़ाने से मूंगफली तेल में गिरावट रही। मूंगफली तेल इंदौर 10 रुपये घटकर 1510 से 1530 रुपये प्रति दस किलो बिका।


लूज तेल (प्रति 10 किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1510 से 1520, मुंबई मूंगफली तेल 1500, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1338 से 1340, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1265 से 1270, मुंबई सोया रिफाइंड 1335, मुंबई पाम तेल 1222, इंदौर पाम 1300-1305, राजकोट तेलिया 2320 से 2330, गुजरात लूज 1370 से 1400, कपास्या तेल इंदौर 1370 से 1375 रुपये।


कपास्या खली (60 किलो भरती) बिना टैक्स भाव - इंदौर 2050, देवास 2050, उज्जैन 2050, खंडवा 2025, बुरहानपुर 2025, अकोला 2625 रुपये।



तिलहन : सरसों 7500-7600, रायड़ा 7100-7300, सोयाबीन 4100 से 5800 रुपये क्विंटल।

सोयाबीन डीओसी स्पाट 49000 से 50000 रुपये टन।

सोया तेल प्लांट भाव- शांति 1335, अमृत 1345, प्रकाश 1340, एमएस साल्वेक्स 1345, धानुका 1336, बजरंग 1342, एवी 1345 व विप्पी 1341 रुपये।

प्लांटों के सोयाबीन भाव - प्रेस्टीज 5600, खंडवा 5600, नीमच 5600, प्रकाश 5200, रुचि 5400, इटारसी 5400, पचोर 5700, शांति 5500 व सिवनी 5500 रुपये।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3myU9lN