Indore Market News: ज्यादा बुवाई के बावजूद तुवर का उत्पादन घटने की आशंका

Indore Market News: आखिरी दौर में लौट कर आए मानसून ने दलहन के उत्पादन का पूर्वानुमान और गणित बदलकर रख दिया है। आखिरी दौर की इस बारिश के कारण तुवर का उत्पादन घटने तो चने का उत्पादन रिकार्ड तोड़ होनेे की उम्मीद जताई जा रही है। खरीफ में तुवर की बोवनी इस साल पूरे देश में 50 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में हुई थी।
बीते साल से दो लाख हेक्टेयर ज्यादा है। हालांकि हाल के दिनों की बारिश से प्रमुख तुवर उत्पादक राज्यों कर्नाटक और महाराष्ट्र के साथ मप्र में भी तुवर की फसल को नुकसान की आशंका है। बोवनी के हिसाब से पहले आंके गए उत्पादन में अब कर्नाटक में 13 प्रतिशत और महाराष्ट्र में करीब सवा छह प्रतिशत जबकि मप्र में पौने चार प्रतिशत अंतर आने यानी उत्पादन घटनेे की आशंका जताई जा रही है।
इससे आने वाले दिनों मेें तुवर के दामों को सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि चने के लिए मामला उलटा दिख रहा है। चने की कीमतें अभी एक सीमित दायरे में चल रही है। सरकार द्वारा दालों पर स्टाक लिमिट और आयात के फैसले ने चने को बांधकर रखा है। मानसून एक बार फिर से सक्रिय हुआ है जिससे जमीन में नमी लंबे समय तक रहेगी। इसका लाभ रबी में चने की फसल को मिलेगा।
मंडी में काबुली चने की आवक कमजोर पड़ती दिखी। मंडी में काबुली की आवक 1500 बोरी रही। इससे भावों में बढ़ोतरी रही। काबली चना डंकी 5500 से 8000, मीडियम 8000 से 9000 और बेस्ट 9100 से 9300 रुपये बोला गया। जबकि कंटेनर में काबली चना (44-46) 9300 बोला गया।
दलहन के दाम- चना कांटा-5325-5350, विशाल चना 5100 से 5200, मसूर 7350, तुवर महाराष्ट्र सफेद 6700 से 6800, तुवर कर्नाटक 6900 से 7000, तुवर निमाड़ी 5500 से 6400, मूंग 6800 से 7000, एवरेज 6100 से 6500,उड़द बेस्ट बोल्ड 7100 से 7300, नया उड़द 5000 से 6000, मीडियम 5500 से 6500 रुपये क्विंटल।
इंदौर चावल भाव
इंदौर। उत्पादन केंद्रों पर तेेजी के बावजूद इंदौर मंडी में चावल के भाव में अभी स्थिरता है। नया माल आते ही लंबे चावलों में तेजी की उम्मीद है। जबकि परमल क्वालिटी में नरमी आ सकती है। दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6500, बासमती सेला 5000 से 7000, मोगरा 3500 से 5500, दुबराज 3500 से 4000, कालीमूंछ डिनरकिंग 7000, राजभोग 6000, परमल 2500 से 2650, हंसा सेला 2450 से 2650, हंसा सफेद 2200 से 2400, पोहा 3400 से 3900 रुपये क्विंटल बिका।