Top Story

Indore Metro Corridor: मेट्रो कारिडोर के लिए इंदौर पहुंची आरवीएनएल की टीम

 

Indore Metro Corridor: मेट्रो कारिडोर के निर्माण के सिलसिले में रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) की टीम इंदौर पहुंच गई है। कंपनी के अधिकारी यहां यार्ड के लिए 16 एकड़ जमीन की तलाश कर रहे हैं। चूंकि कंपनी को काम सुपर कारिडोर पर दोनों तरफ ही करना है, इसलिए यार्ड के लिए भी उसी हिस्से में जमीन देखी जा रही है। आरवीएनएल को पिछले महीने एमआर-10 ब्रिज से गांधी नगर तक 10 किमी हिस्से में मेट्रो कारिडोर और नौ मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका दिया गया है।


इसके अलावा एमआर-10 ब्रिज से शहीद पार्क के बीच 6.64 किलोमीटर लंबे कारिडोर के सात मेट्रो स्टेशन बनाने का ठेका भी आरवीएनएल को ही मिला है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 35 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण पूरा कर आरवीएनएल की टीम ने इंदौर में डेरा डाला है।


इसके साथ ही कंपनी ने प्लांट और मशीनरी आदि इंदौर लाने की भी तैयारी शुरू कर दी है। यार्ड एरिया में ही कंपनी अपना आफिस भी बनाएगी। कंपनी को दो साल में दिए गए काम पूरेे करने हैं। मेट्रो कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी ने बताया कि अक्टूबर अंत तक आरवीएनएल की टीम मिट्टी की जांच शुरू करेगी। उसकेे बाद नवंबर तक कारिडोर निर्माण का काम शुरू होने की उम्मीद है।


अब पी-1 और पी-4 की कांक्रीटिंग की बारी

इधर, एमआर-10 ब्रिज से शहीद पार्क केे बीच कारिडोर बना ही दिलीप बिल्डकान ने अब तक पांच पिलरों की कांक्रीटिंग कर ली है। इनमें पी(पिलर)-3, पी-8, पी-15, पी-16 और पी-17 शामिल हैं। अगला नंबर पी-1 और पी-4 का है, जिनकी कांक्रीटिंग इसी हफ्ते होने की संभावना है। इस हिस्से में अब एक साथ दो-दो पिलर की कांक्रीटिंग होगी।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3mm3EEJ