Indore News: डेली काॅलेज हाउस मास्टर पर छात्रा पर अश्लील टिप्पणी का आरोप, जांच बैठी, पद से हटाया

Indore News: प्रदेश सबसे बडे और प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल डेली काॅलेज के एक हाउस मास्टर पर 10 वीं की एक छात्रा के लिए अश्लील टिप्पणी का आरोप लगा है। मामले में स्कूल प्रबंधन ने एक अंतरिम जांच कमेटी बना दी है। वहीं हाउस मास्टर को पद से हटा दिया गया है। हाउस मास्टर ने खुद को निर्दोष बताया है। वहीं मामले में हाउस मास्टर के खिलाफ पुलिस प्रकरण की तैयारी भी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार 10 वीं कक्षा में पढने वाली एक छात्रा के स्वजन ने ई मेल पर शिकायत की थी। उनकी बेटी के लिए हाउस मास्टर असीम सक्सेना ने अश्लील टिप्पणी कर दी। जिससे उनकी बेटी डिप्रेशन में है और लगातार रो रही है। स्वजन ने ईमेल में इस बात की भी उल्लेख किया है कि हम लोग एक राजपरिवार से संबध रखते हैं। हमारी पांचवी पीढ़ी है जो यहां पर पढ़ रही है। ऐसे में यह गलत है। हाउस मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इधर ईमेल के मिलते ही प्रबंधन सक्रिय हो गया है। हाउस मास्टर को वहां से हटा दिया गया है।
डेली काॅलेज के प्रिंसिपल नीरज कुमार बधोतिया ने नईदुनिया को बताया कि छात्रा के स्वजन की शिकायत ईमेल से हमें मिली है। जिसके बाद एक अंतरिम जांच कमेटी बना दी गई है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अभी हमने हाउस मास्टर को वहां से हटा दिया गया हैै।
इधर सूत्रों ने बताया कि मामले में पुलिस में शिकायत करने की भी तैयारी है। बीते कुछ माह से डेली काॅलेज लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। धार के राजपरिवार से जुडे स्वजन ने भी फीस को लेकर परेशान करने और अन्य अनियमित्ताओं को लेकर डेली कालेज पर लगातार आरोप लगाए थे।