Top Story

Indore News: चुनाव न लड़ने पर कायम अरुण यादव, कांग्रेस छोड़ने की अफवाह को किया खारिज



Indore News:  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद अरुण यादव ने लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ने की बात मंंगलवार को भी दोहराई। रविवार रात यादव इंदौर में थे। सोमवार सुबह पलासिया स्थित निवास पर समर्थकों से घिरे रहे। यादव के फैसल फैसले पर पुनर्विचार की मांग भी समर्थक करते रहे। यादव अपनी बात अडिग रहे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए यादव ने कहा कि मैंने पारिवारिक व निजी कारणों से निर्णय लिया है। कांग्रेस खंडवा समेत प्रदेश में सभी चार सीटों पर उपचुनाव में जीतेगी और हम सब मिलकर काम करेंगे।


यादव के बयान के बाद कांग्रेस छोड़ने की चर्चा पर विराम लगता दिख रहा है। समर्थकों के अनुसार इंदौर से रवाना होकर यादव गांव पूंजापुरा पहुंचे और वहां पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। रविवार को चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने से पहले यादव रविवार को दिल्ली भी पहुंचे थे। मप्र प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ राहुल गांधी से भी उनकी मुलाकात होने की खबर है।


सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने गांधी परिवार का शुक्रिया भी अदा किया। यादव ने कहा कि मुझे कांग्रेस और गांधी परिवार ने काफी कुछ दिया है। हालांकि कांग्रेस का एक गुट यादव की इस घोषणा के पीछे उपचुनाव के छुपे राजनीतिक जोड़-घटाव को भी जिम्मेदार मान रहा है। दरअसल उपचुनाव के परिणाम यदि विपरीत होते तो यादव की लगातार चौथी चुनावी शिकस्त हो जाती। दो साल बाद फिर से लोकसभा चुनाव होना है। उपचुनाव में सुरेंद्रसिंह शेरा और अरुण यादव के बीच पहले ही टिकट के लिए रस्साकशी चल चुकी है।


ऐसे में कांग्रेस के विपरीत परिणाम के बाद दो साल बाद होने वाले आम चुनाव में ऐसे उम्मीदवार को दोबारा इस सीट से मौका मिलना मुश्किल होता। लेकिन यदि चुनावी बिसात पर शेरा या उनके परिवार के व्यक्ति को टिकट मिलता है और परिणाम विपरीत होता है तो यादव के लिए खंडवा उपचुनाव की राह हमेशा के लिए खुुल जाएगा। हालांकि यादव अपने बयानों से राजनीतिक जोड़घटाव को खारिज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3DbMvo2