Indore News: चुनाव न लड़ने पर कायम अरुण यादव, कांग्रेस छोड़ने की अफवाह को किया खारिज

Indore News: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद अरुण यादव ने लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ने की बात मंंगलवार को भी दोहराई। रविवार रात यादव इंदौर में थे। सोमवार सुबह पलासिया स्थित निवास पर समर्थकों से घिरे रहे। यादव के फैसल फैसले पर पुनर्विचार की मांग भी समर्थक करते रहे। यादव अपनी बात अडिग रहे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए यादव ने कहा कि मैंने पारिवारिक व निजी कारणों से निर्णय लिया है। कांग्रेस खंडवा समेत प्रदेश में सभी चार सीटों पर उपचुनाव में जीतेगी और हम सब मिलकर काम करेंगे।
यादव के बयान के बाद कांग्रेस छोड़ने की चर्चा पर विराम लगता दिख रहा है। समर्थकों के अनुसार इंदौर से रवाना होकर यादव गांव पूंजापुरा पहुंचे और वहां पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। रविवार को चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने से पहले यादव रविवार को दिल्ली भी पहुंचे थे। मप्र प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ राहुल गांधी से भी उनकी मुलाकात होने की खबर है।