Top Story

Indore News: पबजी के शौक ने बना दिया लुटेरा, ऑफिस टाइम में महिलाओं का पीछा कर पर्स और मोबाइल छीनते थे नाबालिग


इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने राउडी बाइकर्स गैंग को पकड़ा है जो शहर में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। विजय नगर थाना पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके तीन साथियों की तलाश कर रही है। आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि पबजी गेम खेलने के लिए उन्होंने लूट की पहली घटना को अंजाम दिया था और फिर यह उनकी आदत बन गया।

 
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल,तीन पर्स और लूट के लिए इस्तेमाल की गई चार बाइक भी जब्त की हैं। इनमें से दो बाइक लूट की हैं। आरोपी अक्सर महिलाओं को निशाना बनाते थे क्योंकि इसमें पकड़े जाने का डर कम होता था। पिछले कुछ दिनों से शहर में पर्स और मोबाइल लूट की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया।

 
मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग हैं। एक आरोपी के एमआईजी और दूसरे के बाणगंगा क्षेत्र में रहने का पता चला। पुलिस ने जानकारी के आधार पर दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि उन्हें पबजी गेम खेलने के लिए महंगे मोबाइल फोन की जरूरत थी। इसीलिए उन्होंने लूट की पहली वारदात की थी।

 
इसके बाद उन्हें पर्स और मोबाइल लूटने की आदत लग गई। वे भंवरकुआं से विजय नगर के बीच सुबह 10 से 12 बजे और शाम 6 से 10 बजे के बीच घूमते थे। इस दौरान ऑफिस आने-जाने वाली युवतियों और महिलाओं का पीछा कर उनका मोबाइल या बैग लूट लेते थे। आरोपियों ने विजय नगर, पलासिया, सयोगितागंज और भंवरकुआं में कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस की पकड़ में न आएं, इसके लिए वे अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट निकालकर लूट करते थे। फिलहास गैंग के अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

 Times https://ift.tt/30aEO3a
via IFTTT