Indore Weather: लगातार बारिश के बाद इंदौर की आबोहवा में आया सुधार

Indore Weather: शहर में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद से शहर की आबोहवा में सुधार आ गया है। जुलाई से लेकर सितंबर तक के 92 दिनों में केवल दो दिन में ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से अधिक गया है। बाकी दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआइ कम ही रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार अब दीपावली तक ऐसी ही अबोहवा रहेगी।
प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड द्वारा डीआइजी कार्यालय पर प्रदूषण की मानिटरिंग की जाती है। यहां पर एक रियल टाइम पाल्युशन स्टेशन है। जिसकी रिपोर्ट केन्द्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड को भी भेेजे जाते है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार बीते 92 दिनों में शहर में आबोहवा सबसे बेहतर रही है। केवल दो दिनों 22 जुलाई को एक्यूआइ 126 और 28 अगस्त को एक्यूआई 104 रहा है। बीते दिनों में इसकी मात्रा 50 से भी कम रही है।
पर्यावरण विशेषज्ञ और बोर्ड के पूर्व मुख्य प्रयोगशाला अधिकारी डा डीके वागेला बताते है कि हर साल बारिशों में शहर की आबोहवा में सुधार होता है। बारिश के कारण धूल के कण उपर नहीं उठते है। वहीं जब धूप निकलती है,तो यह धूल के कण उठते है। लेकिन हमारे शहर में सफाई व्यवस्था ठीक होने से इसमें कमी आ गई है। इस कारण प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है।
अब नवंबर तक शहर में ऐसे ही आबोहवा स्वच्छ रहेगी। उन्होंने बताया इस बार मई के अंत से ही प्रदूषण कम होना शुरू हो गया था, लेकिन जून से काफी फर्क पड़ गया है। सिर्फ 19 जून को 104, 22 और 23 जून को 103 एक्यूआइ रहा था। हालांकि गर्मी के समय में लगे लाकडाउन में शहर का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया था।
यह रहे सबसे बेहतर दिन
19 जुलाई 40
26 जुलाई 41
25 जुलाई 42
7 अगस्त 41
2 अगस्त 42
18 अगस्त 45
11 सितंबर 29
1 सितंबर 31
8 सितंबर 32
यह सबसे ज्यादा प्रदूषण
22 जुलाई 126
7 जुलाई 100
8 जुलाई 87
28 अगस्त 104
16 अगस्त 96
27 अगस्त 96
23 सिंतबर 73
22 सिंतबर 72
3 सितंबर 71