Jabalpur: नागपुर से बांदा जा रही बस हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकराई, बाल-बाल बचे 50 यात्री

Jabalpur: नागपुर से बांदा जा रही बस हाईटेंशन के खंभे से टकरा गई। जिसमें 50 यात्रीसुरक्षित।
नागपुर से बांदा उत्तर प्रदेश जा रही यात्री बस के हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकराने के कारण हड़कंप मच गया। घटना गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे कटंगी रोड माढ़ोताल की है। बस के टकराने से बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया जिसके बाद बिजली के तारों में चिंगारी उठने लगी। जिसे देखकर यात्री दहशत में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा बल सहित मौके पर पहुंची और यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकलवाया। विद्युत मंडल के अधिकारियों को सूचना देकर क्षेत्र की बिजली बंद कराई गई जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया और करीब 50 यात्री बाल-बाल बचे। माढ़ोताल थाना प्रभारी ने बताया कि यात्रियों से भरी बस UP 78 FT 7787 नागपुर से बांदा जा रही थी। देर रात बस कटंगी रोड पहुंची जहां चालक नींद के झोंके में आ गया। नींद के झोंके के कारण बस हाईटेंशन लाइन से जा टकराई।
दूसरी बस से भेजा बांदा: थाना प्रभारी ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने लगे जिससे उनमें चिंगारी उठने लगी थी। हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी बस से बांदा के लिए रवाना किया गया यात्रियों ने घटना को लेकर शिकायत नहीं की। शुक्रवार सुबह तक बिजली विभाग के लोग सुधार कार्य कराते रहे जिसके बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी देखकर वे दहशत में आ गए थे।
https://ift.tt/2YfvZ7x https://ift.tt/3lXpVZ7