Jabalpur Crime News : एडवांस की लालच में फंसे योग शिक्षक और फल विक्रेता, साइबर अपराधियों ने बैंक खातों में लगाई सेंध

जबलपुर, साइबर जालसाजों ने दो खाता धारकों के पेटीएम एकाउंट से 49 हजार 505 रुपये पार कर दिए। दोनों घटनाएं गोरखपुर थाना क्षेत्र की हैं। पुलिस ने बताया कि मदनमहल निवासी दीपक पटेल योग शिक्षक हैं। गत दिवस उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि वह अपनी बेटी को योग सिखाना चाहता है। जिसके लिए पांच हजार रुपये पेटीएम से अग्रिम भुगतान करना चाहता है।
पटेल उसकी बेटी को योग सिखाने के लिए तैयार हो गए। बातचीत कर जालसाज ने भरोसा बढ़ाया और योग शिक्षक के पेटीएम में अकाउंट पर लिंक भेजी। योग शिक्षक ने जैसे ही लिंक को क्लिक किया उनके खाते से दो बार में 15 हजार रुपये निकल गए।
इधर, गुप्तेश्वर निवासी हर्ष केशरवानी 19 वर्ष के खाते से तीन बार में 43 हजार 5 रुपये जालसाजों ने पार कर दिए। पुलिस का कहना है कि हर्ष फल का कारोबार करता है। जालसाज ने ग्राहक बनकर उससे मोबाइल पर संपर्क किया और फल खरीदने की इच्छा जताई। सौदा तय होने के बाद जालसाज ने हर्ष से कहा कि वह पेटीएम के माध्यम से 15 हजार रुपये अग्रिम राशि भेज रहा है।
हर्ष इसके लिए तैयार हो गया। फल कारोबारी को भरोसे में लेकर जालसाज ने उसके मोबाइल पर लिंक भेजी। एक के बाद एक तीन बार भेज दी गई लिंक को क्लिक करते ही हर्ष के बैंक खाते से हजारों रुपये निकल गए।