Top Story

Crime News: पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया हत्या का आरोपी


जबलपुर: सुब्बाशाह मदार छल्ला हनुमानताल निवासी शेर खान उर्फ शेरू 30 वर्ष की हत्या के दूसरे आरोपित मोनू उर्फ आजाद खान 29 वर्ष को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से फरार मोनू शहर से भागने की फिराक में था। उसके भागने की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया गया। शेरू की हत्या के दूसरे आरोपित माेनू का भाई सोनू उर्फ शहजाद खान 35 वर्ष पहले ही पकड़ा जा चुका है। जिसे पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया।

गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि शेरू पर दोनों भाइयों ने पार्किंग विवाद पर रविवार शाम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। सीने में चाकू के कई घाव लगने से शेरू की मौके पर ही मौत हो गई थी। शेरू रद्दी चौकी में खंडेलवाल फर्नीचर के सामने अपना लोडिंग वाहन खड़ा कर दुकान में बिकने वाली सामग्री को निर्धारित जगह तक पहुंचाने का काम करता था। रविवार शाम शेरू वाहन खड़ा कर रहा था तभी टेढ़ीनीम निवासी लोडिंग आटो चालक सगे भाई सोनू व मोनू उससे विवाद करने लगे। विवाद व मारपीट के दौरान मोनू खान ने शेरू की छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के कुछ देर बाद सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम फरार मोनू की तलाश कर रही थी। जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली गई है।

https://ift.tt/2Xo82KM https://ift.tt/3lXpVZ7