Top Story

Jabalpur IT Park : आइटी पार्क की संकरी सड़क बनेगी फोर लेन


जबलपुर,  आइटी पार्क की तरफ जैसे-तैसे निवेशकों का रूझान बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में यहां फोर लेन सड़क भी बन जाएगी। आइटी पार्क तक जाने वाली संकरी सड़क 24 मीटर चौड़ी होगी। जनभागीदारी से बनाई जा रही सड़क में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आइटी पार्क की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क वर्तमान में इतनी संकरी है कि यदि आमने सामने से चार पहिया वाहन आ जाए तो आसानी से निकल नहीं पाते। दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता हैं।


ये जानकारी जबलपुर आइटी एंड इलेक्ट्रानिक इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक व महाकोशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी ने दी है। उन्होंने जारी बयान में बताया कि संकरी सड़क से निवेशकों की परेशानी को देखते हुए एसोसिएशन ने ही सड़क के चौड़ीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई थी।



जल्द होगा निर्माण : एसोसिएशन के संरक्षक डीआर जेसवानी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत से चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि सड़क की निविदाएं खोली जाकर निर्माण एजेंसी अधिकृत कर दी गई है। सभी प्रकार की औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली गईं हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा पितृपक्ष के दौरान सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।



फुटपाथ व हरियाली रहेगी : बताया जाता है कि निवेशकों की जनभागीदारी से प्रस्तावित फोर लेन सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ और हरियालीयुक्त रहेगी। यह सड़क बन जाने के बाद निश्चित तौर पर आइटी पार्क का महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाएगा। आइटी पार्क में किए जा रहे विकास कार्यों से न सिर्फ देश के बड़े निवेशक आकर्षित होंगे बल्कि जबलपुर के औद्योगिक विकास से शिक्षित युवाओं को रोजगार भी मुहैया हो सकेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रेश वीरा, अतुल गुप्ता, विशाल जेसवानी, राजेश गुप्ता, अनूप आहूजा, अतुल चौरसिया, अतुल पिंपले, गीतिका दुबे, श्वेता दुबे, आरके पांडे, लखविंदर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, हरदीप सिंह आदि ने स्मार्ट सिटी का आभार जताया है।


https://ift.tt/3a0MjLv https://ift.tt/3lXpVZ7