Jabalpur News : एक-दूसरे से जोड़े रखती है भाषा की अद्भुत शक्ति

जबलपुर, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसके समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि रादुविवि कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र मौजूद रहे। हिंदी पखवाड़ा के दौरान निदेशालय में सात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें आलेखन व टिप्पणी, तात्कालिक निबंध लेखन, हिंदी शुद्ध लेखन, कंप्यूटर में यूनिकोड पर टाइपिंग, आशुभाषण, क्विज कांटेस्ट व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशालय के निदेशक डा. जेएस मिश्र, डा. पीके सिंह व बसंत मिश्रा की मौजूदगी में किया गया।
भाषा की अवहेलना से प्रगति नहीं : मुख्य अतिथि प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा कि संसार का कोई भी देश अपनी भाषा की अवहेलना करके प्रगति नहीं कर सकता। भाषा में अद्भुत शक्ति होती है यह हमें एक-दूसरे से जोड़ती है। भाषा केवल भाषा नहीं होती वह समाज, संस्कृति, इतिहास, राष्ट्र की अस्मिता और उसके भावी लक्ष्यों की अभिव्यक्ति का माध्यम भी होती है। निदेशक डा. जेएस मिश्र ने कहा कि हिंदी सभी भाषाओं की सहोदरा है। इसमें सभी भाषाओं को समाहित करने की अपार शक्ति निहित है। हिंदी में ऊंच-नीच का भाव नहीं है। हमें हिंदी का उपयोग करना चाहिए और हिंदी बोलते समय गर्व भी महसूस करना चाहिए।
राजभाषा कायान्यवन समिति सह अध्यक्ष डा. पीके सिंह ने कहा कि अभी भी हिंदी को वह स्थान नहीं मिला है जिसकी अधिकारी वह है। इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रभारी बसंत मिश्रा ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का स्वागत किया। प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निदेशालय के वर्ष भर में बीस हजार शब्दों से अधिक हिंदी में लिखने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को वरीयता क्रम के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। निदेशालय द्वारा प्रकाशित तृण संदेश पत्रिका का विमोचन भी किया गया। संचालन बसंत मिश्रा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
https://ift.tt/3oowy9Y https://ift.tt/3lXpVZ7