Top Story

Jabalpur News: चार हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट चोरी से हो रही रोशन



जबलपुर, बिजली विभाग के मुख्यालय में हजारों की संख्या में स्ट्रीट लाइट खुलेआम चोरी से 24 घंटे रोशन हो रही है लेकिन बिजली अफसरों को नजर नहीं आ रहा है। ठीक उसी तरह से जैसे पिछले दिनों प्रमुख सचिव ऊर्जा ने एक झटके में मंडी मदार टेकरी जाकर बिजली चोरी पकड़ ली,लेकिन अफसर सालों से उस चोरी को नहीं रोक पाए। पिछले कुछ माह पहले विभाग ने 3200 स्ट्रीट लाइट को अवैध माना था लेकिन इनकी संख्या लगभग दोगुनी है। इन स्ट्रीट लाइट को अभी तक बंद नहीं किया गया है ना ही नियमित कनेक्शन में तब्दील किया जा सका है। अब अफसर जरूर दावा कर रहे हैं कि उनके द्वारा नगर संभागवार अवैध ढंग से 24 घंटे जल रही स्ट्रीट लाइट को बंद कराया जाएगा।


बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री सुनील त्रिवेदी ने कहा कि नगर निगम हर माह करीब डेढ़ करोड़ रुपये स्ट्रीट लाइट का बिल जमा करता है। फिलहाल 15 करोड़ रुपये का बकाया निगम पर है। अब बिजली कंपनी अवैध ढंग से जल रही स्ट्रीट लाइट को बंद करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अधिकारी शहर में जहां भी अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़कर बिजली रोशन की जा रही है वहां जाकर कनेक्शन बंद करेंगे। इसके अलावा नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रकरण बनाया जाएगा।



बिजली की बर्बादी: शहर में सैकड़ों की संख्या में अवैध कालोनी में बसाहट है जहां बिजली की सप्लाई व्यवस्थित नहीं है। ऐसी जगह पर नगर निगम के जनप्रतिनिधियाें ने जनता की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई है। इन लाइटों को शाम के वक्त जलना चाहिए लेकिन सीधे कनेक्शन जोड़ने की वजह से 24 घंटे लाइट रोशन होती है इससे जहां बिजली की बर्बादी हो रही है वहीं उपकरण भी खराब होते हैं ऐसे में नगर निगम और बिजली विभाग दोनों पर अतिरिक्त्त वित्तीय बोझ पड़ रहा है।


क्यों नहीं व्यवस्थित कनेक्शन: नगर निगम का प्रकाश विभाग इस ओर गंभीर नहीं है। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बकायदा बिजली विभाग की अलग लाइन पोल पर है जिसके जरिए ही कनेक्शन जोड़े जाने चाहिए लेकिन प्रकाश विभाग का अमला ऐसा नहीं करता है। लाइन व्यवस्थित जुड़ने से शाम को ही निर्धारित समय पर स्ट्रीट लाइट जलेगी और सुबह बंद हो जाएगी।


बिजली अधिकारियों की मानें तो ऐसे जलसंयंत्र व स्ट्रीट लाइटों जिनमें

2 सौ स्ट्रीट लाइटों का बिल बकाया

बिजली विभाग ने अप्रैल 2021 में संभागीय स्तर पर जांच करवाई थी उस वक्त शहर में करीब 32 सौ स्ट्रीट लाइटें ऐसी है जो 24 घंटे

रोशन हो रही हैं जिसमें कनेक्शन नहीं लिया गया हैं यह केवल बिजली चोरी का

मामला नहीं बल्कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से बिजली की बर्बादी भी हैं।




https://ift.tt/3Dk8FEs https://ift.tt/3lXpVZ7