Top Story

Jabalpur News: एशिया पैसिफिक देशों के लिए साप्ताहिक प्रशिक्षण का शुभारंभ



जबलपुर, एशिया का सबसे बड़े दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र जबलपुर का गौरव भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट आफ टेलीकाम ट्रेनिंग में बुधवार से एशिया पैसिफिक देशों के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। इनफार्मेशन टेक्नाेलाजी के युग मे वौइस्, वीडियो और इंटरनेट को एक माध्यम से प्रसारित करना ही इसका मुख्य लक्ष्य है। इस संदर्भ में लाइसेंस और एकीकरण एक बड़ी चुनौती है, जिसमें अलग अलग प्रकार की सुविधाओं और तकनीकों का एकीकरण होना है।


प्रशिक्षण में यह दी जाएगी जानकारी: इस प्रशिक्षण में यह बताया जाएगा की एशिया के प्रमुख देशों में टेलीकाम के नेटवर्क को ओटीटी के लिए किस तरह से अनुशासित किया जाए। हाल ही के वर्षो में इंटरनेट का इस्तेमाल टीवी प्रसारण के लिए हो रहा है। जैसे की कई अन्य चेनल है लेकिन इनके प्रसारण पर कोई अंकुश नहीं है, जो देश के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसी विषय में विशेषज्ञों द्वारा नए सुझाव दिए जाएगे।


 इस तरह के विकसित नेटवर्क के स्पेक्ट्रम का आवंटन एवं नियमकता की चुनौती को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहणी ने शहर के इस अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्रशिक्षण संस्थान की सरहाना करते हुआ कहा की इस तरह के संगोष्ठी से न केवल तकनीक का बल्कि जन साधारण का भी लाभ होता है। वहीं मुख्य महाप्रबंधक एके शर्मा ने इस प्रशिक्षण को समय की जरूरत बताते हुए संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नवीन तकनीकों की नियामकता अति आवशयक है।


सलाहकार टेलीकाम रेगुलेटरी अथॉरिटी आफ इंडिया भोपाल विनोद गुप्ता भोपाल ने बताया की नवीन सेवाओं को भारत में किस तरह से नियमित किया जाए, संस्थान के महाप्रबंधक मनीष शुक्ला ने संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और संस्थान द्वारा नए स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज शुरू करने की घोषणा की। संस्कारधानी के इन अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा निशुल्क स्किल डेवलपमेंट हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमे इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एइंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट शामिल है जो की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दिया जाएगा।