Top Story

JEE Advanced in Indore: जेईई एडवांस के पर्चे आसान, व्‍यवस्‍था से परेशान हुए परीक्षार्थी




JEE Advanced in Indore:  देशभर के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) और अन्य उच्च प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस रविवार को हुई। शहर में चार परीक्षा केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में इंदौर ही नहीं बलि्क आसपास के कई शहरों, कस्बों के विद्यार्थी शामिल हुए।


 इस बार के पर्चे गत वर्ष के पर्चे की अपेक्षा सहज थे लेकिन जेईई एडवांस के स्तर को बरकरार रखा गया। परीक्षा केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हुआ व अधिकांश परीक्षार्थियों को मानक दूरी पर नहीं बिठाया गया। जिसे लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने नाराजगी भी जाहिर की। उनका कहना था कि परीक्षा केंद्र बढ़ाकर यह समस्या हल की जा सकती थी।


शहर में यह परीक्षा देवासनाका सि्थत आइओएन डिजिटल, राजेंद्र नगर स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान, सांवेर रोड और बायपास स्थित निजी विश्वविद्यालय में हुई थी। इस परीक्षा में करीब 2 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सर्वाधिक परीक्षार्थी देवासनाका और राजेंद्र नगर सि्थत निजी शैक्षणिक संस्थान में थे। देवासनाका और सांवेर रोड सि्थत निजी विश्वविद्यालय में शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हुअा। परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक का दूसरा सत्र दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक का था।



गणित ने किया परेशान

परीक्षार्थी निशांत कौशल के अनुसार गणित का पर्चा उन्हें जटिल लगा जबकि फिजिक्स और केमेस्ट्री के सवाल सहज थे। कैमेस्ट्री के सवाल नालेज बेस्ड थे। अरविंद बेरा को सभी पर्चे सहज लगे। इनका कहना था कि फिजिक्स के न्यूमेरिकल्स जटिल थे और उन्हें हल करने में वक्त लगा। कृष्णा सेठिया बताते हैं कि फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में से गणित के ही सवाल ऐसे थे जिन्हें हल करने में वक्त ज्यादा लगा।



परीक्षा केंद्र में जाते वक्त, आते वक्त और अंदर भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया। आयुष कारपेंटर के अनुसार इस बार इनआर्गेनिक के सवाल कम थे और साल्ड एनालेसिस के सवाल ज्यादा पूछे गए थे। गणित के सवाल हल करने में वक्त अधिक लगा। परीक्षार्थियों के बीच दूरी भी ज्यादा नहीं रखी गई थी और ना ही परीक्षा केंद्र में सैनिटाजर की व्यवस्था थी।


गणित के पर्चे से विद्यार्थी हुए परेशान

विषय विशेषज्ञ विजित जैन के अनुसार जेईई एडवांस के स्तर के अनुरूप ही पर्चा आया था। दोनों ही पर्चे 180-180 अंक के थे। दोनों ही सत्र में हुई परीक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और गणित में 19-19 सवाल पूछे गए थे। गत वर्ष की अपेक्षाकृत इस बार पर्चा थोड़े सहज थे। गत वर्ष फिजिक्स का पर्चा जटिल था और इस बार गणित का पर्चा ऐसा था जिसे हल करने में वक्त ज्यादा लगा। दोनों ही सत्रों के अंक के योग से आने वाली रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2WCOSR7