Top Story

Love Jihad In Indore: मुस्लिम न बनने पर रिसेप्शनिस्ट को फोटो वायरल करने की दे रहा था परवेज पठान


 इंदौर, Love Jihad In Indore । मैकेनिक परवेज पठान उर्फ मिहिर से विजयनगर थाना पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है। परवेज पर धमकी, ब्लैकमेलिंग, छेड़छाड़ और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है। आरोपित आनलाइन गेम और विभिन्न एप के जरिए युवतियों से दोस्ती कर लेता था। खुद को हिंदू बता कर बातचीत करने वाला परवेज उनके निजी फोटो खींच कर मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी देता था। वह शादीशुदा भी है।


टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक श्रीनगर निवासी परवेज उर्फ मिहिर पुत्र रफीक पठान एसी सुधारने का काम करता है। मालवीय नगर निवासी 30 वर्षीय युवती से करीब एक साल पूर्व इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उसने खुद को हिंदू बताया और कहा उसका नाम मिहिर है। इसके बाद वह पोगो, ईमो, हेप्पी, शेयर चेट, वीवो, टेलिग्राम पर बातचीत करने लगा। मां को अस्वस्थ्य बताया और युवती को इमोशनल ब्लैकमेल कर बातचीत बढ़ा ली। पांच फरवरी को जब वह सो रही थी तो उसने वीडियो कॉल किया और निजी फोटो खींच लिए।


कुछ दिनों बाद पता चला मिहिर का असली नाम परवेज है तो पीड़िता ने बातचीत बंद कर दी। 10 मार्च को वह घर के पास आ गया और धमकाते हुए कहा मुझसे बात नहीं की तो बदनाम कर दूंगा। उसने मोबाइल में उससे निजी फोटो व वीडियो बताए और कहा इन्हें वायरल कर देगा। पति से तलाक नहीं लिया तो उसको भी बता देगा। परवेज ने कहा मुस्लिम बन जाओ। मुस्लिम दो शादियां भी कर सकते हैं। कुछ दिनों बाद पता चला परवेज एक अन्य युवती को भी इसी तरह ब्लैकमेल कर रहा है। देर रात पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

छात्रा का वीडियो वायरल कर दो लाख मांगे, गिरफ्तार

गांधीनगर थाना पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर यश और नौशाद के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। टीआइ संतोषसिंह यादव के मुताबिक आरोपित यश से पीड़िता की दोस्ती थी। उसने उसका निर्वस्त्र वीडियो बना लिया और नौशाद के साथ मिलकर वायरल कर दो लाख रुपये मांगे।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3iPtnUR