Love Jihad In Indore: मुस्लिम न बनने पर रिसेप्शनिस्ट को फोटो वायरल करने की दे रहा था परवेज पठान

टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक श्रीनगर निवासी परवेज उर्फ मिहिर पुत्र रफीक पठान एसी सुधारने का काम करता है। मालवीय नगर निवासी 30 वर्षीय युवती से करीब एक साल पूर्व इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उसने खुद को हिंदू बताया और कहा उसका नाम मिहिर है। इसके बाद वह पोगो, ईमो, हेप्पी, शेयर चेट, वीवो, टेलिग्राम पर बातचीत करने लगा। मां को अस्वस्थ्य बताया और युवती को इमोशनल ब्लैकमेल कर बातचीत बढ़ा ली। पांच फरवरी को जब वह सो रही थी तो उसने वीडियो कॉल किया और निजी फोटो खींच लिए।
छात्रा का वीडियो वायरल कर दो लाख मांगे, गिरफ्तार
गांधीनगर थाना पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर यश और नौशाद के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। टीआइ संतोषसिंह यादव के मुताबिक आरोपित यश से पीड़िता की दोस्ती थी। उसने उसका निर्वस्त्र वीडियो बना लिया और नौशाद के साथ मिलकर वायरल कर दो लाख रुपये मांगे।