Top Story

Madhya Pradesh ByElection: आज तीन बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे वापस

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को कुछ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं।

Madhya Pradesh ByElection: भोपाल।  खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बुधवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद रिटर्निंग आफिसर अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप देंगे। साथ ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को कुछ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। बुधवार को उपचुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम अंतिम रूप से तय हो जाएंगे। आरक्षित चिन्हों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को मुक्त चिन्हों में से प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।


भाजपा ने की जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की शिकायत

भाजपा ने मंगलवार को जोबट उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी महेश पटेल द्वारा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर मतदाताओं को धमकाने की शिकायत निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि कांग्रेस उपचुनाव में अपनी हार देखते हुए बौखला गई है। कांग्रेस प्रतयाशी प्रचार के दौरान असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर मतदाताओं को धमका रहे हैं। वे लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि वे किसी भी तरीके से चुनाव जीतना चाहते हैं।


भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने महेश पटेल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। पटेल के बयान की सीडी भी निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सौंपी है। एक अन्य शिकायत में कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत के नाम से फेसबुक पर फेक आइडी बनाकर भाजपा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री (मीडिया) केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने जिस वीडियो के आधार पर शिकायत की है, वह दो फरवरी 2021 का है। भाजपा ने झूठी श्ािकायत की है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3oXinIU