Top Story

Mata Gujri Women's College: आग लगते ही तुरंत अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करना चाहिए




जबलपुर,  माता गुजरी महिला महाविद्यालय में छात्राओं को अग्निशाम यंत्रों के उपयोग व आग लगने पर क्या-क्या करना चाहिए इस विषय में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के स्टाफ को बताया गया कि अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कैसे करना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञ रोमिल सौमैया ने विभिन्न जानकारियां दीं। विशेषज्ञ ने बताया कि आग लगना एक ऐसी घटना है जिसमें जरा सी लापरवाही होने पर बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।


यदि आग लगती है तो तुरंत अग्निशाम यंत्रों का उपयोग करना चाहिए। इन यंत्रों की मदद से भयंकर आग पर काबू पाने में मदद मिलती है। सभी तरह की इमारतों, शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में अग्निशामक यंत्रों का रखा जाना आवश्यक है। लेकिन होता ये है कि इन यंत्रों का उपयोग कैसे करना है अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। इसलिए जितना इन यंत्रों को अपने कार्यालय या संस्था में रखता है उतना ही आवश्यक है इनका उपयोग आना।


 ऐसा न होने पर अग्निशामक यंत्रों का होना और न होना बराबर ही है। इसलिए जरूरी है कि कम से कम स्कूल-कालेज वगैरह में तो विद्यार्थियों को पता होना चाहिए कि इनका उपयोग क्या है। जो आगे चलकर उनके कार्यालयीन क्षेत्र में भी काम आएगा। सभी छात्राओं व महाविद्यालय के स्टाफ ने यंत्राें के उपयोग के तरीकों को सीखा और जाना। छात्राओं ने कहा कि उन्होंने कई स्थानों पर इन यंत्रों को लगा हुआ देखा है लेकिन यह नहीं पता था कि उपयोग कैसे करते हैं। यहां पर सीखा कि यंत्रों का कैसे उपयोग करके आग बुझाई जा सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्य व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

https://ift.tt/3Dg90Io https://ift.tt/3lXpVZ7