Top Story

MP By-Election News: पृथ्वीपुर में उपचुनाव की बज गई रणभेरी, दिग्विजय की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन



निवाड़ी मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्य़ाशी नितेंद्र सिंह राठौर ने गुरुवार को अपना नामांकन किया। की मौजूदगी में नॉमिनेशन करने के बाद राठौर ने बीजेपी पर अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर दलबदलू नेता को टिकट देने का आरोप लगाया। वहीं, दिग्विजय ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के लोग महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। राठौर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

 पृथ्वीपुर क्षेत्र से अपने परिवार के जुड़ाव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे सबकी सहमति से चुनाव लड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता पिछले 40 वर्षों से यहां के लोगों से जुड़े रहे। राठौर ने बीजेपी प्रत्याशी पर दलबदलू होने का आरोप लगाया। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता मेहनत करते हैं, लेकिन टिकट बांटते समय उनकी अनदेखी करती है। राठौर के नॉमिनेशन के लिए खास तौर पर पृथ्वीपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।

 दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी को आम लोगों की चिंता नहीं है। प्रदेश के लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं लेकिन सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कोई उपाय नहीं कर रही। उन्होंने प्रदेश सरकार पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और बीजेपी नेताओं के इसमें शामिल होने का आरोप लगाया। दिग्विजय ने भी बीजेपी पर दलबदलुओं को टिकट देने का आरोप लगाया।

 नितेंद्र पृथ्वीपुर के दिवंगत कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे हैं, जिनकी कुछ महीने पहले कोरोना से मौत हो गई थी। बीजेपी ने यहां से डॉ.शिशुपाल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में शिशुपाल इसी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे।

  Navbharat Times https://ift.tt/3iFXK0e
via IFTTT