MP Sports News: 12 पदकों के साथ मप्र अकादमी शीर्ष पर, बलबीर जाट का शानदार प्रदर्शन

MP Sports News: भोपाल । राजधानी में रविवार को 31वीं राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष व महिला कैनो स्प्रिंट चैंपियशिप शुरू हो गई है। मप्र अकादमी ने सात स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य सहित कुल 12 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं भोपाल ने पांच स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य सहित कुल 10 पदक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। इंदौर दो रजत व चार कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर है।
मप्र कयाकिंग एंव कैनाइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 1000मीटर के के-1 पुरुष वर्ग के इवेंट में मप्र अकादमी के बलबीर सिंह जाट ने स्वर्ण, भोपाल क्लब के आकाश ने रजत व खरगोन के संपत ने कांस्य पदक जीता। सी-1 इवेंट में भोपाल क्लब के राधाकांत ने स्वर्ण, अकादमी के देवेंद्र सेन ने रजत व खरगोन के रिषभ कादयान ने कांस्य पदक। के-1 महिला वर्ग में भोपाल क्लब की मीना देवी ने स्वर्ण, मप्र अकादमी की सुषमा वर्मा ने रजत व इंदौर की शिवकन्या दांगी ने कांस्य पदक जीता।
सी-1 में अकादमी की काबेरी डीमर ने स्वर्ण, भोपाल क्लब की अंजली ने रजत व खरगोर की कीर्ति ने कांस्य पदक जीता। 500 मीटर रेस पुरुष वर्ग के के-1 इवेंट में मप्र अकादमी के बलबीर जाट ने दूसरा स्वर्ण् जीता। सी-1 में राधाकांत, महिला के-1 में सुषमा वर्मा व सी- में कावेरी ने स्वर्ण पदक जीते।