Top Story

MP Sports News: 12 पदकों के साथ मप्र अकादमी शीर्ष पर, बलबीर जाट का शानदार प्रदर्शन




MP Sports News: भोपाल । राजधानी में रविवार को 31वीं राज्‍यस्‍तरीय सीनियर पुरुष व महिला कैनो स्प्रिंट चैंपियशिप शुरू हो गई है। मप्र अकादमी ने सात स्‍वर्ण, चार रजत व एक कांस्‍य सहित कुल 12 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं भोपाल ने पांच स्‍वर्ण, चार रजत व एक कांस्‍य सहित कुल 10 पदक के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है। इंदौर दो रजत व चार कांस्‍य के साथ तीसरे स्‍थान पर है।


मप्र कयाकिंग एंव कैनाइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 1000मीटर के के-1 पुरुष वर्ग के इवेंट में मप्र अकादमी के बलबीर सिंह जाट ने स्‍वर्ण, भोपाल क्‍लब के आकाश ने रजत व खरगोन के संपत ने कांस्‍य पदक जीता। सी-1 इवेंट में भोपाल क्‍लब के राधाकांत ने स्‍वर्ण, अकादमी के देवेंद्र सेन ने रजत व खरगोन के रिषभ कादयान ने कांस्‍य पदक। के-1 महिला वर्ग में भोपाल क्‍लब की मीना देवी ने स्‍वर्ण, मप्र अकादमी की सुषमा वर्मा ने रजत व इंदौर की शिवकन्‍या दांगी ने कांस्‍य पदक जीता।


 सी-1 में अकादमी की काबेरी डीमर ने स्‍वर्ण, भोपाल क्‍लब की अंजली ने रजत व खरगोर की कीर्ति ने कांस्‍य पदक जीता। 500 मीटर रेस पुरुष वर्ग के के-1 इवेंट में मप्र अकादमी के बलबीर जाट ने दूसरा स्‍वर्ण् जीता। सी-1 में राधाकांत, महिला के-1 में सुषमा वर्मा व सी- में कावेरी ने स्‍वर्ण पदक जीते।



इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के कार्यकारी अध्‍यक्ष पीएस बुंदेला ने किया। मध्‍य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्‍यक्ष एमएस तोमर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर मध्‍य प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश ) में 24 से 27 अक्‍टूबर तक आयोजित हो रही राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में में भाग लेंगी। इस मौके पर कोच मयंक ठाकुर, विनोद मिश्रा, सोहेल खान व नाजिस मंसूरी सहित भाग लेने वाली टीमों के मैनेजर व खिलाड़ी मौजूद थे।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3ld82ql