Top Story

MP Sports News: राज्‍यस्‍तरीय प्रतियोगिता के लिए भोपाल जिला कुश्‍ती टीम घोषित




MP Sports News: भोपाल राजधानी के अखाड़ा ट्रेनिंग सेंटर में जिलास्‍तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता के आधार पर भोपाल जिला टीम का चयन किया गया है। चयनित टीम 23 से 24 अक्टूबर तक इंदौर में आयोजित हो रही सीनियर महिला- पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगी।

भोपाल जि़ला कुश्ती संघ द्वारा सीनियर जि़ला स्तरीय महिला- पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता विश्वामित्र अवॉर्डी शातिर नूर एवं विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फातमा बानो की देखरेख में आयोजित हुई। चयनित जिला भोपाल टीम को भोपाल नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब, स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना, भोपाल जि़ला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष लखन लाल मालवीय ने सम्‍मानित किया। इस मौके पर लालू पहलवान, शिवानंद बाथम, अब्दुल ओमेर, इशान ,विजय आदि मौजूद थे।

चयनित टीम भोपाल टीम

पुरुष फ्री स्टाइल : सौरभ परमार, गौरव कौशिक, सौरभ भदोरिया।

पुरुष ग्रीको रोमान स्टाइल : राजू बोरासी, उदित पटेल, आकाश यादव, राजेंद्र गुर्जर ,अनिरुद्ध यादव, शैलेंद्र यादव।

महिला फ्री स्टाइल: छाया पटेल, पूजा जाट, रमन यादव, गैसु राहंगडाले, ज्योतिष सरयाम, प्रियंका यादव, दीप्ति खत्री, सुषमा सरयाम, नायब खान, सुनैना।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3iPhmPo