MP Sports News: रायसेन जिले की छह महिला हाकी खिलाड़ी मप्र टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल

MP Sports News: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित रायसेन जिले के हॉकी फीडर सेंटर मंडीदीप की छह खिलाड़ियों का चयन, राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए भाग लेने वाली सहभागिता करने वाली मध्यप्रदेश टीम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में किया गया है। इनमें प्रांशु सिंह परिहार, आरती भलावी, रेनू यादव, सीमा वर्मा एवं स्नेहा गौर का चयन सीनियर टीम के लिए तथा पूजा कोरी का चयन जूनियर टीम के लिए किया गया है।
जिले की खिलाड़ियों के चयनित होने पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने प्रशिक्षण शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश के सीनियर दल में चयनित खिलाड़ी झाँसी में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय महिला हाँकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जबकि जूनियर खिलाड़ी सिमडेगा में 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी तथा प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3DvjPpW
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3DvjPpW