Top Story

MP Sports News: अनुभव की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम भोपाल ने शहडोल को हराया




MP Sports News: भोपाल अनुभव अग्रवाल की घातक गेंदबाजी (पांच विकेट) के दम पर टीम भोपाल ने माधवराव सिंधिया इंटर सीनियर डिवीजन वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट में शहडोल डिवीजन पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके अलावा खेले गए अन्‍य मुकाबलों में ग्‍वालियर ने नर्मदापुरम को 123 रनों से करारी शिकस्‍त दी। चंबल ने सागर को 26 रनों से पराजित किया, वहीं उज्‍जैन ने जबलपुर को हराया।

जबलपुर में खेले गए मुकाबले में शहडोल ने टास जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम भोपाल के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 212 रनों का सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा किया। शहडोल के हिमांशु मंत्री ने 51 और संकेत श्रीवास्‍तव 54 ने शानदर अर्धयशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कुमार कार्तिकेय ने 25 व देवांश विश्‍वकर्मा ने 17 रनों का योगदान‍ दिया। टीम भोपाल के अनुभव अग्रवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते करते हुए 10 ओवर में तीन मेडन रखते हुए सिर्फ 33 रन खर्च कर पांच विकेट चटकाए। कप्‍तान पुनीत दाते ने दो , पृथ्‍वीराज सिंह तोमर व प्रंकेश राय ने एक एक विकेट लिए।

जवाब में टीम भोपाल ने 46 .5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विजयी लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया। टीम भोपाल के अनुपम टोपो ने आठ चौके की मदद से 59, कनिष्‍क दुबे ने आठ चौके की सहायता से 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने 24 व अनिकेत वर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया। शहडोल के सूरज ने चार, अभिनव व शिवम ने एक एक विकेट हासिल किए।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/2X0ZuJN