MP Sports News: राजस्थान ने मध्य प्रदेश को हराकर जीता जूनियर वर्ग का खिताब

MP Sports News: भोपाल राजधानी में खेली जा रही 21वीं राष्ट्रीय 10 स्क्वायर सीनियर एवं जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राजस्थान ने मप्र को 62 रनों से हराकर खिताब जीता। सीनियर वर्ग में एलएनसीटी विवि टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
जेएनसीटी के मैदान पर जूनियर वर्ग का फाइनल खेला गया। राजस्थान ने फाइनल में मप्र को 62 रनों से पराजित किया। राजस्थान ने निर्धारित 16 ओवर में 160 रन बनाए। देबाशीष ने 47 और प्रियांश ने 22 रनों का योगदान दिया। मप्र की ओर से सुमुख ने तीन विकेट लिए। जवाब में मप्र की टीम 15.1 ओवर में 118 रनों पर ढेर हो गई। दीपांशु ने 50 रन बनाए। राजस्थान के देबाशीष ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए।
सीनियर वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में एलएनसीटी ने झारखंड को नौ विकेट से पराजित किया। झारखंड की टीम 14 ओवरों में 71 रनों पर ढेर हो गई। एलएनसीटी फैजल रजा और वरूण ने तीन तीन विकेट लिए। जवाब में एलएनसीटी ने 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। एलएनसीटी के गौरव ने 40 रन बनाए। फाइनल मुकाबला सोमवार को एलएनसीटी विवि और पांडिचेरी के बीच खेला जाएगा।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3iNqunA