MP Sports News: मदन महाराज एफसी ने बेंगलुरु को बराबरी पर रोका

MP Sports News: बेंगलुरु में खेली जा रही हीरो आइ लीग क्वालीफायर में अपने पहले मुकाबले में मेजबान बेंगलुरु यूनाइटेड को 3-3 से बराबरी से रोका। मध्य प्रदेश की मदन महाराज एफसी को इस लीग में अभी अपने दो मुकाबले रिंटिन मेघालय और राजस्थान यूनाइटेड से खेलना है।
हीरो आइ लीग में खेल रही मदन महाराज एफसी मध्य प्रदेश की एकमात्र टीम है। मदन महाराज टीम ने अपने पहले मुकाबले में ही जोरदार प्रदर्शन किया है। मदन महाराज ने बेंगलुरु यूनाइटेड को उसी के घर पर 3-3 से रोककर अपने इरादे जाहिर कर दिए है। मदन महाराज एफसी ने मैच के पहले ही मिनट से मैच मे पकड़ बनाने मे सफल रहा। मैच के 12वें मिनेट मे कप्तान महताब हुसैन के पास पर शुभम ने गोल कर बढ़त बनाई। मदन महाराज एफसी ने अपनी बढ़त को मध्यांतर तक बनाए रखा।
मध्यांतर के बाद 52वे मिनट फिर शुभम ने गोल कर मदन महाराज एफसी को 2-0 से आगे कर दिया था। मैच के 69वें मिनट मे बेंगलुरु यूनाइटेड के स्ट्राइकर एस प्रधान ने गोल कर अपनी टीम की मैच मे वापसी कराई, बेंगलुरु के अरुण कुमार ने 81वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी कराई, 90 मिनट तक मैच 2-2 बराबरी पर था, लेकिन इंजरी टाइम में मिनट में मदन महाराज एफसी के जितेंन मुर्मू गोल कर लगभग जीत सुनिश्चित कर ही ली थी, लेकिन अंतिम क्षण मे बेंगलुरु के जॉर्डन वेज ने अंतिम क्षणों में गोल कर मैच ड्रा करा लिया।
मैन ऑफ मैच मदन महाराज एफसी के शुभम भौमिक को चुना गया। मदन महाराज एफसी के ज़ोरदार प्रदर्शन पर भोपाल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन एवं खेल प्रेमियों ने मदन महाराज एफसी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बधाई दी है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3BuyotA