MP Sports News: भोपाल की सौम्या के दोहरे प्रदर्शन से मध्य प्रदेश प्री क्वार्टर फाइनल में

MP Sports News: भोपाल राजधानी की उभरती प्रतिभा सौम्या तिवारी के शानदार दोहरे प्रदर्शन (27 रन व तीन विकेट) की मदद से मध्य प्रदेश ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश ने ग्रुप सी के मुकाबले में केरल को पांच विकेट से पराजित कर किया। इसी के साथ मध्य प्रदेश ने 16 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मध्यप्रदेश की कप्तान अनुष्का शर्मा ने टास जीतकर पहले केरल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 104 रन का खड़ा किया। एम अबिना ने सर्वाधिक 21 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा सूर्या सूर्यकुमार ने 18, वैष्णा और गोपिका ने 13 - 13 रनों का योगदान दिया। मध्य प्रदेश की सौम्या तिवारी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च कर तीन विकेट झटके, इसके साथ ही तीन ओवर मेडन भी डाले।
इस तरह सौम्या ने मैच में शानदार दोहरा प्रदर्शन किया। इसके अलावा वेष्णवी शर्मा, खुशी यादव, उन्नति बागोरा व अनुष्का शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में मध्य प्रदेश ने 39.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अनुष्का शर्मा ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 44 और सौम्या ने 50 गेंदों का सामने करते हुए 27 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।