Top Story

Murder in Indore: रोज मिलने से इंकार किया तो आरोपित ने नाबालिग की हत्या कर दी


Murder in Indore:  लसूडिय़ा में 15 साल के कार्तिक प्रजापति की हत्या करने वाले नाबालिग आरोपित को चंदननगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आपसी कहासुनी के बाद नाबालिग ने आरोपित को थप्पड़ मारा तो उसने चाकू से सीने में वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।


पुलिस के मुताबिक लसुड़ि‍या इलाके में रविवार दोपहर 1 बजे लसूड़िया मोरी तालाब के पास 15 वर्षीय कार्तिक पुत्र हरिशंकर निवासी लसूड़िया मोरी पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसे साथी बाबू व दीपक ऑटो रिक्शा से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।


कार्तिक के परिजन भी जानकारी मिलने पर अस्पताल आए। यहां इलाज के दौरान कार्तिक की मौत हो गई। चाकूबाजी की जानकारी पर लसूड़िया थाना पुलिस जांच में जुट गई। पता चला कि रविवार को मंदिर जाने के लिए कार्तिक को बाबू घर से लेकर निकला था। लसूड़िया मोरी तालाब के पास उसे 15 वर्षीय नाबालिग आरोपित मिला। उसने कार्तिक से कहा कि यहां रहना है तो रोज मुझसे मिलना होगा।


कार्तिक ने इससे इंकार किया तो आरोपित ने उसे गाली दी तब गुस्से में कार्तिक ने उसे चांटा मार दिया, जिसके बाद आरोपित ने चाकू से सीने पर वार कर दिया। अचानक हमले से कार्तिक जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपित वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपित की तलाश की और सोमवार तड़के 4 बजे उसे चंदननगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।


रात भर गुमराह होती रही पुलिस

नाबालिग आरोपित की तलाश में पुलिस रात भर गुमराह होती रही। पता चला कि आरोपित खजराना का रहने वाला है, एक साल पहले तक लसूडिय़ा मोरी में ही रहता था। पुलिस जब घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। पड़ोसियों से पता चला कि आरोपित की मां और नानी दोनों बंगाली चौराहे के पास निजी अस्पताल में काम करती हैं। पुलिस यहां पहुंची तो पता चला कि उनकी शिफ्ट रात में शुरू होती है। रात 8:15 बजे नानी ड्यूटी पर पहुंची, आरोपित की मां के बारे में पूछा तो उसने कोई जानकारी नहीं दी।


जांच के दौरान पुलिस को लोडिंग रिक्शा चालक का नंबर मिला, पता चला कि आरोपित और उसकी मां लोडिंग आटो वाले के साथ हैं। मां सहित आरोपित और लोडिंग रिक्शा चालक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन चंदन नगर क्षेत्र में मिल रही थी। गाड़ी के नंबर से पुलिस ने मालिक नईम शेख निवासी नयापीढा का पता निकाला। उसके घर भी ताला लगा था। पता किया तो लोडिंग आटो चालक की पत्नी अलग रहती है।


पत्नी से पूछताछ की तो पता चला कि नईम व नाबालिग एक रशीद नाम के रिश्तेदार के घर पर है। चंदन नगर थाना पुलिस की मदद से पुलिस ने रशीद का घर ढूंढ निकाला। रशीद ने घत पर बने एक कमरे में आरोपित को छिपा रखा था। कमरे का बाहर से ताला लगा था, ताला खुलवाया तो आरोपित और उसकी मां अंदर थी। दोनों को सुबह 4 बजे पकड़कर गिरफ्तार किया।


आटो चालक के घर मिला नाबालिग

आरोपित नाबालिग वाइटनर व पावडर का नशा करता है। पूछताछ में नाबालिग का कहना था कि गाली देने पर कार्तिक ने चांटा मारा तो उसने डराने के लिए चाकू मार दिया था। उसे नहीं पता था कि कार्तिक की मौत हो जाएगी। चाकू उसने घर में अलमारी के नीचे छिपा दिया था। नईम के लोडिंग रिक्शा में वह सामान उतारने व चढ़ाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।


कार्तिक का परिवार मूलत: बीना के पास ग्राम बेलई का रहने वाला है। उसके पिता दिल्ली में काम करते हैं। 15 दिन पहले ही कार्तिक अपनी मां और बहन के साथ इंदौर आया था। लसुड़ि‍या मोरी में एक फैक्ट्री में बने क्वार्टर में परिवार रहता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती बाबू से हुई तो दोनों साथ रहने लगे।


26 अगस्त को भी क्षेत्र में नाबालिगों ने की थी हत्या

लसूड़िया थान क्षेत्र में 26 अगस्त को भी तीन नाबालिगों ने मिलकर एक की हत्या कर दी थी। स्कीम 78 में रहने वाला हितेन्द्र अपने दोस्त के साथ रहता था। आरोपितों ने हितेन्द्र और दोस्त दोनों पर चाकुओं से हमला कर दिया। इसमें हितेन्द्र की मौत हो गई थी।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3A5wpKJ