
इंदौर, Navratri 2021 नवरात्र के उत्साह के साथ ही शहर के बाजार खरीदारी की रोशनी और ग्राहकों चहल-पहल से गुलजार होने लगे हैं। आभूषणों की चमक हो या वाहनों की चकाचौंध, इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीदारी हो या अपने घर की ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश उपभोक्ताओं को बाजार की ओर रूख कराने लगी है। नवरात्र पर इन सभी सेग्मेंट की खरीदारी की खासी संभवनाएं नजर आ रही है।
बात अगर नवरात्र की करें तो सोने-चांदी के कारोबार में जहां 20 करोड़ से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं रियल एस्टेट के क्षेत्र में नवरात्र के पहले दिन ही 500 से अधिक बुकिंग होने की संभावना है। आटो मोबाइल सेक्टर में भी उपलब्धता से ज्यादा मांग बनी हुई है तो इलेक्ट्रानिक बाजार में भी बढ़त साफ नजर आ रही है। इन चारों सेग्मेंट में खरीदारों की पूछ परख देख व्यापारी इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि नवरात्र में ही धनतेरस हो जाएगी।
पहले दिन ही 500 से अधिक बुकिंग
क्रेडाई के चेयरमेन गोपाल गोयल के अनुसार घर का सपना पूरा करने वाले नवरात्र का विशेष इंजार करते हैं। श्राद्ध पक्ष में कई लोग खरीदारी से बचते हैं। इसलिए नवरात्र उनके लिए बेहतर वक्त होता है। इंदौर संभाग में नवरात्र के पहले दिन ही 500 से अधिक प्रापर्टी बुक होने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा रूझान प्लाट बुक कराने के लिए है और उसके बाद रो-हाउस बुक कराने में रुचि ली जा रही है।
50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ेगी खरीदारी
एमटीएच कंपाउंड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर जयवानी के अनुसार इलेक्ट्रानिक बाजार में नवरात्र से उठाव आने की प्रबल संभावना है। शहर में अधिकांश लोग श्राद्ध पक्ष तक खरीदारी करने से कतराते हैं और नवरात्र से उनकी खरीदारी शुरू होती है। नवरात्र में सामान्य से 50 प्रतिशत से अधिक अतिरिक्त बिक्री की संभावना है। लोग बड़ी स्क्रीन वाले एलईडी टीवी, होम थियेटर की ज्यादा मांग कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक आइटम की खरीदारी में केशबेक और अन्य आफर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।
20 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद
इंदौर चांदी-सोना-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अजय लाहोटी के अनुसार नवरात्र से दीपावली तक लोग जमकर खरीदारी करते हैं। बात अगर इंदौर सराफा बाजार की करें तो नवरात्र में यहां करीब 20 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। शादी समारोह के लिए भी अधिकांश लोग नवरात्र में ही सोना-चांदी खरीदते हैं।
https://ift.tt/3iGBkfg Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3iGBkfg