Navratri 2021: जगत जननी की चैतन्य झांकी के होंगे दर्शन

राजयोग का अभ्यास कर रहीं बहनें: प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें देवी की वेशभूषा और मुद्रा में विराजमान होंगी। बहनें निराकार परमपिता परमात्मा शिव द्वारा सिखाए गए राजयोग के नियमित अभ्यास, योग, ध्यान, तप और साधना कर चैतन्य देवियों के रूप में सुसज्जित होंगी।
सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी बीके भावना ने बताया कि प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें योगसाधना के माध्यम से चैतन्य देवियों के रूप में सुसज्जित होकर विश्व कल्याण के लिए सतत 85 वर्षेा से राजयोग द्वारा सकारात्मकता वायुमंडल में फैला रही हैं। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी भावना बहन ने सभी नगरवासियों से शिव स्मृति भवन भंवरताल में उपिस्थति होकर जगत जननी की चैतन्य झांकी के दर्शन लाभ लेने की अपील की है।
16 अक्टूबर से निश्शुल्क राजयोग शिविर: सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी भावना बहन ने बताया कि मानव की सुख शांति व विश्व कल्याण के लिए प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 16 अक्टूबर से शिव स्मृति भवन में ही राजयोग का निश्शुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नागरिक सहभागिता कर सकते हैंं।