Top Story

Night Curfew in Jabalpur: रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू, 10 बजे बंद करने होंगे साउंड बाक्स



जबलपुर, त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इनका समीक्षा करने के लिए रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर सभागार में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर के साथ विधायक संजय यादव आदि मौजूद। बैठक में एसपी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं रखी गई है। शहर में लगभग ढाई हजार जवान तैनात किए जाएंगे। हर थाने में दो पेट्रोलिंग वाहन होंगे। लगभग 70 से 80 मोबाइल वाहन लगाए गए हैं।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में हुई इस बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को यथावत रखा गया है। बैठक में नवरात्रि पर्व, दशहरा व ईद मिलादुन्नवी को शासन की गाइड लाइन के अनुसार मनाने के निर्देश हैं। वहीं आयोजन स्थल में 50 प्रतिशत की क्षमता तक ही लोग उपस्थित होंगे। रात 10 बजे तक डीजे और बैंड-बाजे की अनुमति होगी। रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर में सभी त्योहार शांति और सौहार्द्र के साथ मनाए जाते हैं और इस बार भी शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति और सौहार्द्र के साथ मनायें । कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव की दिशा में सभी मिल-जुलकर कार्य करें। यदि त्योहारों के दौरान जनसमूह एकत्र होते हैं या भीड़ एकत्र होती है तो थर्ड वेब की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए शासन की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करते हुए शांति और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनायें।

बिजली-पानी की हर समस्या को तत्काल होगा समाधान: बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने नगर निगम क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क मरम्मत आदि की समस्यायें भी बताई, जिस पर नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर ने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक कार्य किये जा रहे हैं। समिति के सदस्यों ने कहा कि वे सरकार की गाइड लाइनों का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाएंगे।



https://ift.tt/2YDU8nZ https://ift.tt/3lXpVZ7