Top Story

Power Company Jabalpur: फ्यूज सुधारने लाइन पर चढ़े कर्मी को लगा करंट




जबलपुर, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत बेलखेड़ा डीसी में पदस्थ ठेका कर्मी फ्यूज लगाने के दौरान सप्लाई शुरू हो जाने से करंट लगकर घायल हो गया। कर्मचारी के दाहिने हाथ, बायां पैर और पीठ जल गई। इस मामले को लेकर तकनीकी कर्मचारी संघ ने बिजली अधिकारियों एवं ठेका कंपनी पर आरोप लगाए हैं।


बताया जाता है ठेका कर्मी प्रबंधन कालू सिंह को जूनियर इंजीनियर द्वारा उड़ाकला गांव में लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगाने का कार्य दिया गया था। कालू के द्वारा बेलखेड़ा 33/11 केवी सब स्टेशन से सप्लाई बंद करवा कर ट्रांसफार्मर की डीपी के ऊपर चढ़कर डीओ फ्यूज लगा रहा था उसी समय सप्लाई चालू होने से उसको करंट लगने से दाहिना हाथ बायां पैर पीठ आदि बुरी तरह जल गई। बेलखेड़ा अस्पताल में सहयोगियों के द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया। आराम ना लगने की वजह से बेलखेड़ा से रिफर करवा कर शहर के निजी अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया।


तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरेद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब मां-बाप के द्वारा उधार 10हजार अस्पताल में जमा कर दिया गया। क्रिस्टल कंपनी के द्वारा काम करया जा रहा है लेकिन कंपनी द्वारा इलाज कराने से इंकार किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता नीरज कुचैया ने कहा कि उन्होंने भी पीड़ित कर्मचारी का हाल जाना। उसे अस्पताल में पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। संगठन पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से क्रिस्टल कंपनी का ठेका समाप्त करने एवं कैशलेस सुविधा प्रदान करने की मांग की है। इस संबंध में क्रिस्टल कंपनी प्रबंधन ने इलाज करवाने का भरोसा दिया है।

https://ift.tt/3iN4bOM https://ift.tt/3lXpVZ7